ETV Bharat / state

'राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी'- किशनगंज में नीतीश कुमार ने साधा निशाना - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha election Second phase बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में सीमांचल की चार लोकसभा सीट अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में मतदान होना है. एक पखवाड़े से प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सभी पार्टी के स्टार प्रचारक प्रचार करने आ रहे हैं. रविवार 21 अप्रैल को एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे. नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया. पढ़ें, विस्तार से.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 3:50 PM IST

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड स्थित गांधी मैदान में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे. नेताओं ने उनका स्वागत किया. बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश ने महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दल राजद और कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी बताया.

"कांग्रेस पर एक परिवार का कब्जा है, जिस वजह से कांग्रेस का वजूद हुआ खत्म. कुछ लोग तो अपने परिवार को ही आगे बढ़ाता है. हम दोनों का (नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी) का अपना कोई परिवार नहीं है. हमलोगों का परिवार तो आप लोग ही हैं. हमलोग तो आपलोगों के लिए ही काम करते हैं. तो मुजाहित आलम को जिताएगा ना जी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

लालू परिवार पर साधा निशानाः नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बेटा को बनाया फिर बेटी को बनाया. सिर्फ परिवार की चिंता है. कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी. लेकिनस आज एक परिवार के लोगों का पार्टी पर कब्जा है. जिस वजह से कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है. इस मौके पर बिहार सरकार में मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, मो जमा खान, विजय चौधरी, शाहनवाज हुसैन, नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, गोपाल अग्रवाल, सिकंदर सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे.

मुजाहिद आलम को वोट देने की अपीलः सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि पहले मदरसा की स्थिति क्या थी और आज क्या है. हम लोगों ने बहुत काम किया है. क्या आप लोग हमे भूल जायेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के राज में प्रजनन दर 4.3% थी. जिसके बाद जब हमने लड़कियों को पढ़ना शुरू किया, तब प्रजनन दर 2.9% हुआ. वहीं उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाते हुए जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को वोट देने की अपील की.

किशनगंज में क्या है समीकरणः किशनगंज लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. यहां से जदयू ने मास्टर मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन की ओर से मोहम्मद जावेद फिर से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. मोहम्मद जावेद सीटिंग एमपी हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एएमआईएम के टिकट पर अख्तरुल इमान चुनाव लड़ रहे हैं. किशनगंज में महागठबंधन के पांच विधायक हैं. बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और बायसी में राजद के विधायक हैं. अमौर सीट AIMIM के पास है.

इसे भी पढ़ेंः 'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मिशन 40' के साथ क्लीन स्वीप के मूड में बिहार बीजेपी, सीमांचल को साधने के लिए अल्पसंख्यक नेता को जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ेंः 'झूठ की राजनीति करते हैं पीएम मोदी'- किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः AIMIM बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें विस्तार से आखिर महागठबंधन की क्यों उड़ी नींद!

इसे भी पढ़ेंः अल्पसंख्यकों के रहनुमा बनने की राह पर ओवैसी! जानें उनका मिशन सीमांचल

इसे भी पढ़ेंः बिहार के सीमांचल में ओवैसी किसका बिगाड़ेंगे खेल! क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड? जानें पूरा समीकरण

इसे भी पढ़ेंः सीमांचल में सिर्फ किशनगंज से चुनाव लड़ेगी AIMIM, अन्य सीटों पर पार्टी की ये होगी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' तेजस्वी ने एक बार फिर गाना गाकर PM मोदी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड स्थित गांधी मैदान में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे. नेताओं ने उनका स्वागत किया. बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश ने महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दल राजद और कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी बताया.

"कांग्रेस पर एक परिवार का कब्जा है, जिस वजह से कांग्रेस का वजूद हुआ खत्म. कुछ लोग तो अपने परिवार को ही आगे बढ़ाता है. हम दोनों का (नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी) का अपना कोई परिवार नहीं है. हमलोगों का परिवार तो आप लोग ही हैं. हमलोग तो आपलोगों के लिए ही काम करते हैं. तो मुजाहित आलम को जिताएगा ना जी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

लालू परिवार पर साधा निशानाः नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बेटा को बनाया फिर बेटी को बनाया. सिर्फ परिवार की चिंता है. कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी. लेकिनस आज एक परिवार के लोगों का पार्टी पर कब्जा है. जिस वजह से कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है. इस मौके पर बिहार सरकार में मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, मो जमा खान, विजय चौधरी, शाहनवाज हुसैन, नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, गोपाल अग्रवाल, सिकंदर सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे.

मुजाहिद आलम को वोट देने की अपीलः सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि पहले मदरसा की स्थिति क्या थी और आज क्या है. हम लोगों ने बहुत काम किया है. क्या आप लोग हमे भूल जायेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के राज में प्रजनन दर 4.3% थी. जिसके बाद जब हमने लड़कियों को पढ़ना शुरू किया, तब प्रजनन दर 2.9% हुआ. वहीं उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाते हुए जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को वोट देने की अपील की.

किशनगंज में क्या है समीकरणः किशनगंज लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. यहां से जदयू ने मास्टर मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन की ओर से मोहम्मद जावेद फिर से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. मोहम्मद जावेद सीटिंग एमपी हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एएमआईएम के टिकट पर अख्तरुल इमान चुनाव लड़ रहे हैं. किशनगंज में महागठबंधन के पांच विधायक हैं. बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और बायसी में राजद के विधायक हैं. अमौर सीट AIMIM के पास है.

इसे भी पढ़ेंः 'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मिशन 40' के साथ क्लीन स्वीप के मूड में बिहार बीजेपी, सीमांचल को साधने के लिए अल्पसंख्यक नेता को जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ेंः 'झूठ की राजनीति करते हैं पीएम मोदी'- किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः AIMIM बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें विस्तार से आखिर महागठबंधन की क्यों उड़ी नींद!

इसे भी पढ़ेंः अल्पसंख्यकों के रहनुमा बनने की राह पर ओवैसी! जानें उनका मिशन सीमांचल

इसे भी पढ़ेंः बिहार के सीमांचल में ओवैसी किसका बिगाड़ेंगे खेल! क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड? जानें पूरा समीकरण

इसे भी पढ़ेंः सीमांचल में सिर्फ किशनगंज से चुनाव लड़ेगी AIMIM, अन्य सीटों पर पार्टी की ये होगी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' तेजस्वी ने एक बार फिर गाना गाकर PM मोदी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.