पटना: अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू को सीपीआई माले के उम्मीदवार से हार मिली थी. वहीं, अब रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह ने उनके कैंडिडेट कलाधर मंडल को हराया है. विधानसभा उपचुनाव में लगातार मिली हार के बाद नीतीश कुमार के चेहरे पर भी सवाल उठ रहे हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी इन परिणामों से हैरान हैं. हालांकि वह कहते हैं कि नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं. कई चीज पता भी चली है लेकिन इस हार को 2025 से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है.
उपचुनाव से 2025 पर असर नहीं पड़ेगा: उमेश कुशवाहा ने कहा कि जनता ने 2024 लोकसभा चुनाव में ही 2025 विधानसभा चुनाव के संकेत दे दिए थे. एनडीए 177 विधानसभा सीटों पर आगे है, ऐसे में 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़े बहुमत से सरकार बनाएगा. वहीं, उन्होंने आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दावा कर रहे थे, पहले तो उनको बताना चाहिए कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में उनकी ऐसी दुर्गति क्यों हुई?
"रुपौली चुनाव हारना हैरान करने वाली बात है. हम लोग समीक्षा कर रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने साफ संकेत दे दिया है. 177 सीटों पर हमलोग आगे रहे हैं. इससे साफ है कि 2025 में बिहार में क्या होने वाला है. हमलोग फिर से बिहार में सरकार बनाएंगे."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड
2025 में रुपौली जरूर जीतेंगे: वहीं, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव राहुल खंडेलवाल ने भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू और एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, 'हम लोग रुपौली चुनाव जरूर हारे हैं और उसे स्वीकारते भी हैं लेकिन 2025 में हम लोग फिर से रुपौली विधानसभा की सीट जीतेंगे. इसके साथ ही 2025 में सरकार भी बनाएंगे.'
क्या कहते हैं जानकार?: राजनीतिक विशेषज्ञ रवि उपाध्याय का कहना है कि लगातार विधानसभा का उपचुनाव हारना जेडीयू के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि 2025 में अब बहुत ज्यादा समय नहीं है. उनके मुताबिक अभी 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना बाकी है, जिसमें जेडीयू की भी साख दांव पर है. ऐसे में इस परिणाम से आने वाले विधानसभा चुनाव का रुझान जरूर मिल सकता है.
"पहले भी उपचुनाव में हार के बाद जदयू का मुख्य चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन होता रहा है लेकिन लगातार मिली हार को मुझे नहीं लगता है कि नीतीश कुमार हल्के में लेंगे. पार्टी में जो बड़े उलटफेर हुए हैं, उसको भी परखा जा रहा है. क्या कुछ किया जा सकता है, उस पर भी नीतीश कुमार मंथन जरूर कर रहे होंगे. रुपौली में न तो महागठबंधन को जीत मिली है और न ही एनडीए को, इसलिए दोनों खेमे के लिए चिंता बढ़ने वाली है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विशेषज्ञ
2025 चुनाव से पहले एनडीए की चुनौती: लोकसभा चुनाव में पहले 9 सीटें कम होना, उसके बाद अगिआंव और रुपौली विधानसभा उपचुनाव में हार ने एनडीए की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की चुनौती बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव में भले ही 177 विधानसभा सीटों पर एनडीए कैंडिडेट को बढ़त मिली हो लेकिन लोकसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों का मार्जिन भी 2019 के मुकाबले काफी घट गया है. इसके अलावे लोकसभा चुनाव में आरजेडी को बीजेपी और जेडीयू से अधिक वोट प्रतिशत हासिल हुआ है.
एनडीए नेताओं ने लगाया था पूरा जोर: अगिआंव और रुपौली दोनों विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद प्रचार किया था और पार्टी के सभी दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारा था. एनडीए के तमाम घटक दल के दिग्गजों ने भी प्रचार किया था लेकिन इसके बावजूद दोनों सीटों पर जेडीयू को हार मिली है. वैसे तो रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार मंथन चल रहा है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता हार के कारणों को तलाशने में लगे हैं लेकिन जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबकि नीतीश कुमार ने 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अभी से जुट जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: