ETV Bharat / state

पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण मिले, नीतीश सरकार ने की अनुशंसा - KISHORE KUNAL

नीतीश सरकार ने पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण के लिए अनुशंसा की है. किशोर कुणाल महावीर मंदिर पटना के सचिव थे.

Padma Vibhushan For Kishore Kunal
पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 9:13 AM IST

पटना: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव सह पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की गयी है. बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने भारत सरकार को इसके लिए अनुशंसा की है. दिवगंत किशोर कुणाल के समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को देखते हुए नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है.

बिहार सरकार ने की अनुशंसा: बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार की ओर से गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को अनुशंसा पत्र भेजा गया है. बिहार सरकार के इस फैसले को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है.

अशोक चौधरी ने सराहा: अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के विशिष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उनका नाम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले “पद्म विभूषण” पुरस्कार 2025 के लिए अनुशंसित किया है. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं."

'नागरिक के लिए गर्व का क्षण': अशोक चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया. उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उनका योगदान और उनके आदर्श आज भी समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. यह सम्मान न केवल स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के कार्यों की सराहना है, बल्कि बिहार के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है.

भारत रत्न भी मांग: बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की थी. अब बिहार सरकार ने पद विभूषण देने की अनुशंसा की है.

28 दिसंबर को निधन: किशोर कुणाल का निधन 28 दिसंबर 2024 को हो गया था. पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव और अयोध्याम राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य थे. गुजरात कैडर में आईपीएस रहे किशोर कुणाल पटना का एसएसपी भी रहे. इनके काम को पूरे बिहार के लोग सराहते रहे हैं. किशोर कुणार अशोक चौधरी के समधी भी हैं. अशोक चौधरी की बेटी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी का विवाह किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से हुई है.

यह भी पढ़ें:

पटना: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव सह पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की गयी है. बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने भारत सरकार को इसके लिए अनुशंसा की है. दिवगंत किशोर कुणाल के समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को देखते हुए नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है.

बिहार सरकार ने की अनुशंसा: बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार की ओर से गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को अनुशंसा पत्र भेजा गया है. बिहार सरकार के इस फैसले को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है.

अशोक चौधरी ने सराहा: अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के विशिष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उनका नाम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले “पद्म विभूषण” पुरस्कार 2025 के लिए अनुशंसित किया है. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं."

'नागरिक के लिए गर्व का क्षण': अशोक चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया. उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उनका योगदान और उनके आदर्श आज भी समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. यह सम्मान न केवल स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के कार्यों की सराहना है, बल्कि बिहार के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है.

भारत रत्न भी मांग: बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की थी. अब बिहार सरकार ने पद विभूषण देने की अनुशंसा की है.

28 दिसंबर को निधन: किशोर कुणाल का निधन 28 दिसंबर 2024 को हो गया था. पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव और अयोध्याम राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य थे. गुजरात कैडर में आईपीएस रहे किशोर कुणाल पटना का एसएसपी भी रहे. इनके काम को पूरे बिहार के लोग सराहते रहे हैं. किशोर कुणार अशोक चौधरी के समधी भी हैं. अशोक चौधरी की बेटी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी का विवाह किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से हुई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.