ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' के बीच इस लो बजट साउथ फिल्म ने रचा इतिहास, बनी ऐसी पहली मूवी, एक-एक सीन पर कांप उठेगी रूह - A CERTIFIED FILM

बीते साल 2024 के आखिरी महीने में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आतंक मचा रखा है.

Malayalam A Certified 30 cr Budget action thriller Film
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 17, 2025, 2:17 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 2:48 PM IST

हैदराबाद: साउथ सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर कब्जा करता दिख रहा है. बॉलीवुड से कंटेंट और एक्शन के मामले में बहुत आगे जा चुका साउथ सिनेमा अब पीछे मुड़कर नहीं देखने वाला है. टॉलीवुड (तेलुगू), कॉलीवुड (तमिल), सैंडलवुड (कन्नड़) और मॉलीवुड (मलयालम) 21वीं सदी में एक से एक धांसू फिल्म दे रहे हैं. इसकी बड़ी शुरुआत एस.एस राजामौली की तेलुगू फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग से हुई थी. इसके बाद से साउथ सिनेमा हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए मास एंटरटेनर बन गया है. अब मलयालम सिनेमा की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म को देखने के बाद किसी की भी रुह कांप उठेगी.

किस फिल्म ने रचा इतिहास?

145 मिनट की इस फिल्म का नाम मार्को है, जिसे महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. मॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर हनीफ अडेनी ने इस फिल्म को लिखा और खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म मार्को की सिनेमैटोग्राफी चंद्रू सेल्वराज ने की है. फिल्म रवि बसरूर का म्यूजिक है. बीती 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म मार्को को सेंसर बोर्ड ने मारकाट वाली फिल्म करार दे इसे एडल्ट कैटेगरी (A) का सर्टिफिकेट दिया था. मलयालम सिनेमा में ए कैटेगरी की मार्को पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

मार्को को कलेक्शन

फिल्म की स्टारकास्ट में उन्नी मुकुंदन, सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यू तिलाकन, कबीर दुहान सिंह और अन्सोन पॉल हैं. फिल्म में दिल दिहला देने वाले मारकाट के सीन दिखाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म को बड़ी टीआरपी मिल रही है. मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 28 दिन पूरे कर लिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 4.95 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के बीच मार्को ने यह कमाल किया है. बता दें, आज 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे के बीच फिल्म की टिकट का दाम 99 रुपये है.

ये भी पढ़ें:

अब OTT पर तहलका मचाएगी 'मार्को', जानें कब और कहां देखें इस साउथ स्टार की यह दमदार फिल्म - MARCO OTT RELEASE

'मार्को' एक्टर उन्नी मुकुंदन ने AMMA के कोषाअध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह - UNNI MUKUNDAN RESIGNS FROM AMMA

हैदराबाद: साउथ सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर कब्जा करता दिख रहा है. बॉलीवुड से कंटेंट और एक्शन के मामले में बहुत आगे जा चुका साउथ सिनेमा अब पीछे मुड़कर नहीं देखने वाला है. टॉलीवुड (तेलुगू), कॉलीवुड (तमिल), सैंडलवुड (कन्नड़) और मॉलीवुड (मलयालम) 21वीं सदी में एक से एक धांसू फिल्म दे रहे हैं. इसकी बड़ी शुरुआत एस.एस राजामौली की तेलुगू फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग से हुई थी. इसके बाद से साउथ सिनेमा हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए मास एंटरटेनर बन गया है. अब मलयालम सिनेमा की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म को देखने के बाद किसी की भी रुह कांप उठेगी.

किस फिल्म ने रचा इतिहास?

145 मिनट की इस फिल्म का नाम मार्को है, जिसे महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. मॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर हनीफ अडेनी ने इस फिल्म को लिखा और खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म मार्को की सिनेमैटोग्राफी चंद्रू सेल्वराज ने की है. फिल्म रवि बसरूर का म्यूजिक है. बीती 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म मार्को को सेंसर बोर्ड ने मारकाट वाली फिल्म करार दे इसे एडल्ट कैटेगरी (A) का सर्टिफिकेट दिया था. मलयालम सिनेमा में ए कैटेगरी की मार्को पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

मार्को को कलेक्शन

फिल्म की स्टारकास्ट में उन्नी मुकुंदन, सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यू तिलाकन, कबीर दुहान सिंह और अन्सोन पॉल हैं. फिल्म में दिल दिहला देने वाले मारकाट के सीन दिखाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म को बड़ी टीआरपी मिल रही है. मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 28 दिन पूरे कर लिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 4.95 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के बीच मार्को ने यह कमाल किया है. बता दें, आज 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे के बीच फिल्म की टिकट का दाम 99 रुपये है.

ये भी पढ़ें:

अब OTT पर तहलका मचाएगी 'मार्को', जानें कब और कहां देखें इस साउथ स्टार की यह दमदार फिल्म - MARCO OTT RELEASE

'मार्को' एक्टर उन्नी मुकुंदन ने AMMA के कोषाअध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह - UNNI MUKUNDAN RESIGNS FROM AMMA

Last Updated : Jan 17, 2025, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.