ETV Bharat / state

राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे नितिन मदन कुलकर्णी, कृषि विभाग में भेजने का आदेश वापस - Nitin Madan Kulkarni

नितिन मदन कुलकर्णी राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे. उनका तबादला कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कर दिया गया था. पूर्व में जारी किए गए आदेश को विलोपित कर, इस बाबत फिर से कार्मिक विभाग ने फिर से अधिसूचना जारी की है.

NITIN MADAN KULKARNI
नितिन मदन कुलकर्णी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 6:38 AM IST

रांचीः 1995 बैच के आईएएस नितिन मदन कुलकर्णी राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने 10 अगस्त को जारी अधिसूचना को विलोपित कर दिया है. पूर्व में उन्हें राजभवन से हटाकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन नितिन मदन कुलकर्णी ने कृषि विभाग का पदभार ग्रहण नहीं किया था. 20 दिन के भीतर कार्मिक विभाग को दोबारा अधिसूचना जारी करनी पड़ी है. उनकी जगह 2006 बैच की विप्रा भाल को राज्यपाल का सचिव बनाया गया था. उन्हें दोबारा सूचना, प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दे दी गई है.

साथ ही 2003 बैच के आईएएस ऑफिसर अबू बकर सिद्दीकी को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभाव दे दिया गया है. पूर्व में उन्हें कृषि विभाग से हटाकर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया था. उन्होंने इस विभाग में योगदान भी दे दिया था, लेकिन नितिन मदन कुलकर्णी ने कृषि विभाग ज्वाइन नहीं किया था. इसके अलावा पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत 2001 बैच के अमिताभ कौशल को वाणिज्य कर विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, पूर्व में नितिन मदन कुलकर्णी कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सचिव रह चुके हैं. बाद में उन्हें दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल का आयुक्त भी बनाया गया था. इसके बाद लंबे समय से राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर थे.

10 अगस्त को अधिसूचना जारी कर राजेश कुमार शर्मा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटाकर आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया था. मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग से शिफ्ट कर श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई थी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया था. मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मंजूनाथ भजंत्री को दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः 1995 बैच के आईएएस नितिन मदन कुलकर्णी राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने 10 अगस्त को जारी अधिसूचना को विलोपित कर दिया है. पूर्व में उन्हें राजभवन से हटाकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन नितिन मदन कुलकर्णी ने कृषि विभाग का पदभार ग्रहण नहीं किया था. 20 दिन के भीतर कार्मिक विभाग को दोबारा अधिसूचना जारी करनी पड़ी है. उनकी जगह 2006 बैच की विप्रा भाल को राज्यपाल का सचिव बनाया गया था. उन्हें दोबारा सूचना, प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दे दी गई है.

साथ ही 2003 बैच के आईएएस ऑफिसर अबू बकर सिद्दीकी को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभाव दे दिया गया है. पूर्व में उन्हें कृषि विभाग से हटाकर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया था. उन्होंने इस विभाग में योगदान भी दे दिया था, लेकिन नितिन मदन कुलकर्णी ने कृषि विभाग ज्वाइन नहीं किया था. इसके अलावा पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत 2001 बैच के अमिताभ कौशल को वाणिज्य कर विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, पूर्व में नितिन मदन कुलकर्णी कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सचिव रह चुके हैं. बाद में उन्हें दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल का आयुक्त भी बनाया गया था. इसके बाद लंबे समय से राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर थे.

10 अगस्त को अधिसूचना जारी कर राजेश कुमार शर्मा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटाकर आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया था. मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग से शिफ्ट कर श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई थी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया था. मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मंजूनाथ भजंत्री को दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में आईएएस अफसरों का तबादला, विप्रा भाल बनीं राज्यपाल की प्रधान सचिव, नितिन मदन को मिला कृषि विभाग - Transfer posting of IAS officers

झारखंड में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी बदले गए - IPS officers Transfer in jharkhand

झारखंड में 70 से ज्यादा पुलिस अफसरों का तबादला, विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन - Police officers transferred

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.