ETV Bharat / state

पटना पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, छपरा में लाखों महिलाओं को करेंगी संबोधित - छपरा मेंं लाभार्थी सम्मेलन

Nirmala Sitharaman Bihar visit: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बिहार दौर पर हैं. वित्त मंत्री का छपरा मेंं कार्यक्रम है, जहां वो लाखों महिलाओं को संबोधित कर मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कामों को गिनाएंगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:27 AM IST

पटना: भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोरों-शोरों से जुट गई है. केंद्रीय मंत्रियों का ताबड़तोड़ बिहार दौरा शुरू हो चुका है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुकी हैं. यहां से वह छपरा जाएंगी, जहां लाभार्थी सम्मेलन में हिस्सा लेकर पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए क्या-कुछ किया है, ये बताने का काम करेंगी.

छपरा में लाभार्थी सम्मेलन: दरअसल क्रेडिट आउटफिट कार्यक्रम के तहत निर्मला सीतारमण छपरा में महिला लाभार्थियों से रूबरू होंगी. आज दोपहर 2 बजे जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में कार्यक्रम होगा. इसको लेकर भाजपा का दावा है कि लगभग एक लाख महिला लाभार्थियों को निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगी.

मोदी सरकार के महिलाओं के लिए काम: आपको बता दें कि बिहार में 1.1 करोड़ उज्जवला कनेक्शन महिलाओं को दिया गया है. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से महिला सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं. साथ ही भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित कर बिहार की महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जा चुका है.

छपरा में वित्त मंत्री की सभाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लाभार्थी सम्मेलन को लेकर प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. वहीं भाजपा की तरफ से भी वित्त मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई. निर्मला सीतारमण छपरा में कार्यक्रम में शामिल होकर महिला लाभार्थियों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान वह करीब एक लाख महिलाओं को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल होंगे.

पीएम मोदी कर चुके हैं दौरा: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिशन 2024 के तहत बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय जिलों में सभा की है. वहीं 6 मार्च को बेतिया में उनका कार्यक्रम होना है. पीएम के साथ-साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री भी अब मैदान में उतर चुके हैं और बिहार के 40 सीटों पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार की 40 सीटों पर भाजपा की नजर, 5 मार्च से केंद्रीय वित्त मंत्री, गृह मंत्री और पीएम का बिहार दौरा

पटना: भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोरों-शोरों से जुट गई है. केंद्रीय मंत्रियों का ताबड़तोड़ बिहार दौरा शुरू हो चुका है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुकी हैं. यहां से वह छपरा जाएंगी, जहां लाभार्थी सम्मेलन में हिस्सा लेकर पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए क्या-कुछ किया है, ये बताने का काम करेंगी.

छपरा में लाभार्थी सम्मेलन: दरअसल क्रेडिट आउटफिट कार्यक्रम के तहत निर्मला सीतारमण छपरा में महिला लाभार्थियों से रूबरू होंगी. आज दोपहर 2 बजे जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में कार्यक्रम होगा. इसको लेकर भाजपा का दावा है कि लगभग एक लाख महिला लाभार्थियों को निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगी.

मोदी सरकार के महिलाओं के लिए काम: आपको बता दें कि बिहार में 1.1 करोड़ उज्जवला कनेक्शन महिलाओं को दिया गया है. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से महिला सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं. साथ ही भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित कर बिहार की महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जा चुका है.

छपरा में वित्त मंत्री की सभाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लाभार्थी सम्मेलन को लेकर प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. वहीं भाजपा की तरफ से भी वित्त मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई. निर्मला सीतारमण छपरा में कार्यक्रम में शामिल होकर महिला लाभार्थियों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान वह करीब एक लाख महिलाओं को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल होंगे.

पीएम मोदी कर चुके हैं दौरा: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिशन 2024 के तहत बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय जिलों में सभा की है. वहीं 6 मार्च को बेतिया में उनका कार्यक्रम होना है. पीएम के साथ-साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री भी अब मैदान में उतर चुके हैं और बिहार के 40 सीटों पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार की 40 सीटों पर भाजपा की नजर, 5 मार्च से केंद्रीय वित्त मंत्री, गृह मंत्री और पीएम का बिहार दौरा

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.