अलवर. जिले के बानसूर कस्बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बाजार में सामान खरीदने जा रही एक बालिका पर आधा दर्जन से अधिक श्वानों ने हमला कर दिया और जगह-जगह नोंच डाला. गंभीर रूप से घायल बालिका की अस्पताल में मौत हो गई.
बालिका के चाचा ने बताया कि श्यामपुर की ढाणी बाला वाली में रविवार की शाम को बच्च्ची दुकान से सामान लेने जा रही थी उसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. वह चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर हमने भागकर उसे बचाया और बानसूर अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: अपहरण कर फिरौती मांगने वाले महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
सांस नली को दबाया: चिकित्सकों ने बताया कि क्षेत्र के श्यामपुर की ढाणी से एक बालिका को उसके परिजन घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे. वह श्वानों के हमलों से बुरी तरह घायल थी. उसकी श्वांस नली श्वानों ने दबा दी, जिससे उसका दम घुट गया. बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
घर में पसरा मातम: नौ साल की बच्ची की मौत के बाद घर में मातम छा गया. बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में आवारा श्वान खूब हैं. वे कभी बाइक चालक के पीछे भागते हैं, तो कभी अकेला देख महिलाओं के पीछे भागते हैं. इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने इन आवारा श्वानों को जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की है.