ETV Bharat / state

NIA की टीम ने प्रयागराज के लॉज में मारा छापा, अर्बन नक्सल की जांच के लिए छात्र के कमरे को खंगाला - NIA Raids Prayagraj

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 5:57 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने प्रयागराज में एक लॉज में छापेमारी कर. टीम ने लॉज में रहकर प्रतियोगी छात्र के कमरे को खंगाला और दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया.

Etv Bharat
NIA की टीम का प्रयागराज में छापा. (Etv Bharat)

प्रयागराजः संगम नगरी शुक्रवार की भोर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम एक लॉज में कई घंटे तक छापेमारी की और तमाम दस्तावेजों को खंगाला. अर्बन नक्सल के संबंधों की जांच करने के लिए छापेमारी के बाद एनआईए ने मौके लॉज में मिले कई दस्तावेज और साहित्य जब्त कर उसे जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी इलाके के एक लॉज में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भोर में पहुंची थी. एनआईए की टीम ने वीरेंद्र सिंह यादव के कमरे में छापेमारी की. इस दौरान 6 सदस्यीय टीम ने कई घण्टे तक लॉज में तलाशी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम भोर में 3 बजे गोविंदपुर इलाके में पहुंची थी और 6 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने लॉज के कमरे में रहने वाले छात्र के कमरे की तलाशी ली. इसके साथ ही उस लॉज में रहने वाले उसके करीबी छात्रों के कमरे में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला. इसके साथ ही जांच एजेंसी कई साहित्य समेत तमाम दूसरे दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को कब्जे में लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वाले छात्र का संबंध अर्बन नक्सलियों से जुड़ा हुआ है. अर्बन नक्सल फंडिंग की आशंका के चलते ही एनआईए की टीम ने छापेमारी की. हालांकि एनआईए की छापेमारी के अलावा किसी अन्य जानकारी की पुष्टि प्रयागराज पुलिस ने नहीं की है.

इसे भी पढ़ें-नक्सली भर्ती मामले में दिल्ली-UP समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमारी, पंजाब में विरोध-प्रदर्शन

प्रयागराजः संगम नगरी शुक्रवार की भोर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम एक लॉज में कई घंटे तक छापेमारी की और तमाम दस्तावेजों को खंगाला. अर्बन नक्सल के संबंधों की जांच करने के लिए छापेमारी के बाद एनआईए ने मौके लॉज में मिले कई दस्तावेज और साहित्य जब्त कर उसे जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी इलाके के एक लॉज में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भोर में पहुंची थी. एनआईए की टीम ने वीरेंद्र सिंह यादव के कमरे में छापेमारी की. इस दौरान 6 सदस्यीय टीम ने कई घण्टे तक लॉज में तलाशी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम भोर में 3 बजे गोविंदपुर इलाके में पहुंची थी और 6 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने लॉज के कमरे में रहने वाले छात्र के कमरे की तलाशी ली. इसके साथ ही उस लॉज में रहने वाले उसके करीबी छात्रों के कमरे में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला. इसके साथ ही जांच एजेंसी कई साहित्य समेत तमाम दूसरे दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को कब्जे में लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वाले छात्र का संबंध अर्बन नक्सलियों से जुड़ा हुआ है. अर्बन नक्सल फंडिंग की आशंका के चलते ही एनआईए की टीम ने छापेमारी की. हालांकि एनआईए की छापेमारी के अलावा किसी अन्य जानकारी की पुष्टि प्रयागराज पुलिस ने नहीं की है.

इसे भी पढ़ें-नक्सली भर्ती मामले में दिल्ली-UP समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमारी, पंजाब में विरोध-प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.