ETV Bharat / state

कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण में हो रही देरी, NHAI आरओ ने कंपनियों की जमकर लगाई क्लास - Kiratpur Manali Fourlane - KIRATPUR MANALI FOURLANE

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project: कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में हो रही देरी के कारण निर्माण कंपनियों को एनएचएआई आरओ कर्नल अजय सिंह बरगोती ने जमकर फटकार लगाई है और सभी कामों को जल्द से जल्द और स्थायी समाधान के साथ बनाने के निर्देश जारी किए हैं.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
एनएचएआई आरओ ने किया फोरनलेन निर्माण का जायजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 1:55 PM IST

मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर एनएचएआई के आरओ ने यहां निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को जमकर फटकार लगाई. एनएचएआई के आरओ शिमला का कार्यभार संभालने के बाद कर्नल अजय सिंह बरगोती ने मंगलवार को कीरतपुर से लेकर मनाली तक का दौरा किया और फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
कीरतपुर-मनाली फोरलेन का एनएचएआई आरओ ने लिया जायजा (ETV Bharat)

इन दो कंपनियों को पड़ी फटकार

आरओ कर्नल अजय सिंह बरगोती ने सबसे पहले नागचला से पंडोह तक केएमसी कंपनी के काम को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने मंडी बाईपास के काम में कंपनी द्वारा बरती जा रही कोताही और लेटलतीफी को लेकर जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. यहां फोरलेन का काम सबसे धीमी गति से चल रहा है. इसके बाद पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट का काम कर रही शापूरजी पालोनजी व एफकॉन्स कंपनी के काम में भी कई खामियां पाई गई, जिनसे देरी को लेकर जवाब मांगा. यहां भी करीब तीन महीनों से काम रूका हुआ है. जिसे जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
फोरलेन कंपनियों को पड़ी फटकार (ETV Bharat)

बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा

एनएचएआई आरओ कर्नल अजय सिंह बरगोती ने बरसात के कारण फोरलेन प्रोजेक्ट को हुए भारी नुकसान का भी जायजा लिया. उन्होंने यहां हुए नुकसान की डीपीआर को जल्द से जल्द बनाकर मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट स्थाई समाधान के साथ बनाई जाए, ताकि भविष्य में नुकसान की संभावना कम हो और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिले. इसके अलावा कंपनियों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सभी को दिल्ली बुलाया गया. जहां उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि यहां पर बरसात के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी अभी तक न तो एनएचएआई भरपाई कर पाई है और न ही इंश्योरेंस कंपनियां. इस कारण निर्माण कार्यों में लगी कंपनियां भी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैं, लेकिन आरओ ने इसके समाधान का भरोसा दिलाया है.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण में हो रही देरी (ETV Bharat)

ठेकेदारों ने भी लगाई गुहार, कंपनियों को फिर लगी फटकार

पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी आरओ कर्नल बरगोती से मुलाकात की और उन्हें उनकी बकाया पेमेंट का भुगतान करवाने की गुहार लगाई. इस पर आरओ कर्नल बरगोती ने शापूरजी पालोनजी व एफकॉन्स कंपनी को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए. बता दें कि पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में काम कर रहे 50 से अधिक ठेकेदारों की लगभग 50 करोड़ की देनदारी बाकी है. यहां दो कंपनियों की आपसी लड़ाई के कारण ये भुगतान नहीं हो रहा है और ठेकेदारों ने हड़ताल करके काम बंद कर दिया है. काम बंद होने को लेकर भी आरओ शिमला ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 सितंबर तक सप्ताह में 2 दिन बंद रहेगा ये मार्ग

ये भी पढ़ें: चंबा में खाई में गिरी कार, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर एनएचएआई के आरओ ने यहां निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को जमकर फटकार लगाई. एनएचएआई के आरओ शिमला का कार्यभार संभालने के बाद कर्नल अजय सिंह बरगोती ने मंगलवार को कीरतपुर से लेकर मनाली तक का दौरा किया और फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
कीरतपुर-मनाली फोरलेन का एनएचएआई आरओ ने लिया जायजा (ETV Bharat)

इन दो कंपनियों को पड़ी फटकार

आरओ कर्नल अजय सिंह बरगोती ने सबसे पहले नागचला से पंडोह तक केएमसी कंपनी के काम को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने मंडी बाईपास के काम में कंपनी द्वारा बरती जा रही कोताही और लेटलतीफी को लेकर जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. यहां फोरलेन का काम सबसे धीमी गति से चल रहा है. इसके बाद पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट का काम कर रही शापूरजी पालोनजी व एफकॉन्स कंपनी के काम में भी कई खामियां पाई गई, जिनसे देरी को लेकर जवाब मांगा. यहां भी करीब तीन महीनों से काम रूका हुआ है. जिसे जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
फोरलेन कंपनियों को पड़ी फटकार (ETV Bharat)

बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा

एनएचएआई आरओ कर्नल अजय सिंह बरगोती ने बरसात के कारण फोरलेन प्रोजेक्ट को हुए भारी नुकसान का भी जायजा लिया. उन्होंने यहां हुए नुकसान की डीपीआर को जल्द से जल्द बनाकर मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट स्थाई समाधान के साथ बनाई जाए, ताकि भविष्य में नुकसान की संभावना कम हो और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिले. इसके अलावा कंपनियों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सभी को दिल्ली बुलाया गया. जहां उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि यहां पर बरसात के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी अभी तक न तो एनएचएआई भरपाई कर पाई है और न ही इंश्योरेंस कंपनियां. इस कारण निर्माण कार्यों में लगी कंपनियां भी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैं, लेकिन आरओ ने इसके समाधान का भरोसा दिलाया है.

NHAI RO on Kiratpur Manali Fourlane Project
कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण में हो रही देरी (ETV Bharat)

ठेकेदारों ने भी लगाई गुहार, कंपनियों को फिर लगी फटकार

पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी आरओ कर्नल बरगोती से मुलाकात की और उन्हें उनकी बकाया पेमेंट का भुगतान करवाने की गुहार लगाई. इस पर आरओ कर्नल बरगोती ने शापूरजी पालोनजी व एफकॉन्स कंपनी को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए. बता दें कि पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में काम कर रहे 50 से अधिक ठेकेदारों की लगभग 50 करोड़ की देनदारी बाकी है. यहां दो कंपनियों की आपसी लड़ाई के कारण ये भुगतान नहीं हो रहा है और ठेकेदारों ने हड़ताल करके काम बंद कर दिया है. काम बंद होने को लेकर भी आरओ शिमला ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 सितंबर तक सप्ताह में 2 दिन बंद रहेगा ये मार्ग

ये भी पढ़ें: चंबा में खाई में गिरी कार, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.