अलवर. आप दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस पर सफर कर रहे हैं, तो वाहन चालकों को अब टोल दरें पहले की तुलना में ज्यादा चुकानी होगी. कारण यह है कि एनएचएआई ने तीन जून की मध्य रात्रि से टोल दरें 5 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. एनएचएआई की ओर से टोल दरों में वृद्धि करने से दिल्ली-जयपुर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है. गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर तक जाने के लिए अब वाहन चालकों को ज्यादा राशि चुकानी पड़ेगी.
इसी प्रकार दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर सोहना-नूंह-अलवर होकर जयपुर तक सफर करने के लिए भी वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा. वैसे तो एनएचएआई की ओर से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे एवं नेशनल हाइवे पर टोल की बढ़ी दरें गत 1 अप्रेल से लागू होनी थी, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस निर्णय पर रोक लगा रखी थी, अब मतदान पूर्ण होने के बाद 3 जून को एनएचएआई ने टोल दरें बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए थे. हाइवे और एक्सप्रेस वे पर टोल की अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं. एनएचएआई ने दूरी के आधार पर तय की टोल रेट दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए 125 रुपए में इस एक्सप्रेस-वे का टोल भी जोड़ा जाएगा. इस टोल पर अलग-अलग दूरी के हिसाब से टोल रेट तय किया गया है. खेड़की टोल पर कार सवार को पांच रुपए अधिक चुकाने होंगे. एनएचएआई ने राष्ट्रीय सड़क शुल्क विनियम 2008 के अनुसार टोल दरें बढ़ाई गई है.
पढ़ें: चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार, महंगा हुआ सफर
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पहाड़ी ने बताया कि मुख्यालय ने 3 जून से नई टोल दरें लागू करने का निर्देश दिया है. अधिसूचना मिल गई है और 3 जून से टोल पर नए रेट लागू हो गए हैं. टोल रेट में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि की गई है. एनएचएआई की नई टोल दरों के अनुसार कार और जीप पर 10 रुपए, ट्रक-बस पर 20 रुपए, भारी वाहन पर 30 रुपए तक वृद्धि हुई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ( NHAI) से इसको लेकर प्रस्ताव मंजूरी हो गई है.
अब वाहन चालकों को एक्सप्रेस वे यह दर चुकानी होगी: एनएचएआई की ओर से जारी नई टोल दरों के अनुसार दिल्ली की ओर से हरियाणा के सोहना से आने वाले वाहनों को मुख्य टोल प्लाजा हिलालपुर से कार, जीप, वैन एवं हल्के वाहनों को अलवर जिले में शीतल तक 165 रुपए और पिनान तक 215 रुपए चुकाने होंगे. इसी प्रकार हल्के व्यावसायिक वाहनों एवं मिनी बस को शीतल तक 265 एवं पिनान तक 350 रुपए चुकाने होंगे. बस और ट्रक को शीतल तक 555 एवं पिनान तक 730 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा. वहीं खलीलपुर मैन एंटी से कार, जीप व वैन और हल्के वाहनों को शीतल तक 70 रुपए, पिनान तक 120 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहनों को खलीलपुर से शीतल तक 110 रुपए, पिनान तक 195 रुपए, बस और ट्रक को शीतल तक 230 रुपए तथा पिनान तक 405 रुपए देने होंगे.