ETV Bharat / state

दहेज में 'बुलेट' बाइक के लिए पूरी रकम नहीं मिली तो नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या! ससुरालवाले फरार - NEWLY MARRIED WOMAN MURDER

गया में एक युवक बुलेट के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. ससुर ने 50 हजार दिये. दूसरे दिन युवती की हत्या कर दी.

GAYA
गया में दहेज हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 9:45 PM IST

गया: बिहार के गया में कथित रूप से बुलेट बाइक के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि बुलेट बाइक की डिमांड पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. युवती के ससुराल वाले फरार हैं.

क्या है मामलाः मामला गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र का है. मृतका के परिजनों ने चंदौती थाना में इस मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मृतका के पिता मऊ थाना के कमालपुर महादेव बिगहा निवासी ने बताया कि 4 साल पहले ही उन्होंने अपनी की शादी चंदौती थाना के शिव कॉलोनी में की थी. शादी के बाद ससुराल वालों के द्वारा बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी. इधर कुछ दिनों से बुलेट की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटी को लेकर अपने गांव आ गये थे.

बाइक के नहीं मिले पूरे पैसेः शनिवार को दामाद बुलेट के लिए पैसा मांगने पहुंचा. हम लोगों ने किसी तरह से 50 हजार रुपये जुगाड़ कर बाइक लेने के लिए दे दिए. कहा कि इससे ज्यादा हमारे पास क्षमता नहीं है. यह सुनकर दामाद नाराज हो गया. बेटी को जबरन लेकर चला गया. घर से ले जाने के कुछ घंटे बाद ही मेरी बेटी की हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों से मिली. मौके पर पहुंच कर देखा तो गला दबाकर हत्या की गई थी.


"एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है."-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, चंदौती

इसे भी पढ़ेंः गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक, अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना - Woman Shot Dead In Gaya

गया: बिहार के गया में कथित रूप से बुलेट बाइक के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि बुलेट बाइक की डिमांड पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. युवती के ससुराल वाले फरार हैं.

क्या है मामलाः मामला गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र का है. मृतका के परिजनों ने चंदौती थाना में इस मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मृतका के पिता मऊ थाना के कमालपुर महादेव बिगहा निवासी ने बताया कि 4 साल पहले ही उन्होंने अपनी की शादी चंदौती थाना के शिव कॉलोनी में की थी. शादी के बाद ससुराल वालों के द्वारा बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी. इधर कुछ दिनों से बुलेट की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटी को लेकर अपने गांव आ गये थे.

बाइक के नहीं मिले पूरे पैसेः शनिवार को दामाद बुलेट के लिए पैसा मांगने पहुंचा. हम लोगों ने किसी तरह से 50 हजार रुपये जुगाड़ कर बाइक लेने के लिए दे दिए. कहा कि इससे ज्यादा हमारे पास क्षमता नहीं है. यह सुनकर दामाद नाराज हो गया. बेटी को जबरन लेकर चला गया. घर से ले जाने के कुछ घंटे बाद ही मेरी बेटी की हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों से मिली. मौके पर पहुंच कर देखा तो गला दबाकर हत्या की गई थी.


"एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है."-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, चंदौती

इसे भी पढ़ेंः गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक, अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना - Woman Shot Dead In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.