बांसवाड़ा. एक नवविवाहित महिला ने शुक्रवार को घर से 20 किलोमीटर दूर आत्महत्या कर ली. महिला की शादी करीब डेढ़ माह पहले ही हुई थी. विवाहिता की आत्महत्या की खबर सुन आवेश में आए मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता के ससुराल पहुंच कर ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात का मोर्चा संभाला. यह सुबह करीब 10 बजे की घटना थी, इसके बाद रात करीब 9 बजे महिला का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया.
दानपुर थाने के एएसआई गंभीरचंद मीणा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि कटूम्बी के पास नाल पाड़ा स्कूल के पास एक महिला का शव है. वो स्वयं मौके पर पहुंचे तो महिला आत्महत्या की स्थिति में पाई गई. उसके गले में सोने की चेन, कान में बाली, अंगुलियों में सोने की अंगूठी भी थी. उसके नजदीक ही मोबाइल पड़ा हुआ था, जिस पर उसके पति का फोन आया. पुलिस ने पति को सूचित कर उसे तत्काल मौके पर बुलाया. पति का कहना है कि सुबह वो मंदिर गई थी, जिसके बाद नहीं लौटी. उसकी शादी 12 फरवरी 2024 को हुई थी और दोनों के बीच सामान्य व्यवहार था.
इसे भी पढ़ें : विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति और सास को सजा - Husband and mother in law punished
दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज : विवाहिता के ताऊ ने बताया कि ससुराल वालों को मन माफिक दहेज दिया गया था, फिर भी ससुराल पक्ष के लोग बेटी के साथ मारपीट करते थे. इस मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. शादी के बाद से ही पति उसे परेशान करता था. हाल ही में आरोपियों ने 20 हजार रुपए मांगे थे, वह भी दिए. इसके बाद रात में उन्होंने हमारी बेटी को मार दिया और सुबह 11 बजे हमें मौत की सूचना दी. जबकि हमारा घर 4 मकान छोड़कर ही है, ऐसे में जब बेटी घर से बाहर भी गई, तो भी इसकी सूचना इतनी देर में क्यों दी गई. परिजनों ने सवाल खड़े किए जिनके जवाब अभी पुलिस के पास भी नहीं है. परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी नालपाड़ा नहीं जा सकती, वो उस इलाके को नहीं जानती, वहां कभी गई नहीं तो सुसाइड करने वहां क्यों जाएगी ? थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि ये सब सवाल जांच का विषय है. अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.