ETV Bharat / state

गिरिडीह में चंद दिनों में ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने जताया विरोध

Irregularities in road construction. गिरिडीह में सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. एक सप्ताह पूर्व बनकर तैयार सड़क अब उखड़ने लगी.

Irregularities In Road Construction
गिरिडीह में नवनिर्मित सड़क की दशा दिखाते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 10:52 PM IST

गिरिडीहः जिला में लगभग एक सप्ताह पूर्व जिस सड़क का निर्माण कराया गया था वह सड़क अब टूटने लगी है. इसे लेकर ग्रामीणों में और आक्रोश है और ग्रामीण संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ये मामला गिरिडीह सदर प्रखंड के अगदोनी खुर्द से बदडीहा सड़क के निर्माण से जुड़ा है.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

सड़क टूटने को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और संवेदक के साथ-साथ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध करने वालों में मनोज शर्मा, प्यारी यादव समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क काफी जर्जर थी, जगह-जगह गड्ढे थे. समस्या से स्थानीय विधायक को अवगत कराया गया. पिछले साल इस मामले में विधायक ने संज्ञान लेते हुए सड़क मरम्मत की योजना पारित करायी.

गिरिडीह में नवनिर्मित सड़क की दशा पर रिपोर्ट और जानकारी देते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संवेदक पर खानापूर्ति करने का आरोप

पिछले वर्ष सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया गया. एक सप्ताह पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन संवेदक ने जैसे-तैसे काम करके खानापूर्ति कर दी. अब परिणाम है कि सड़क जगह-जगह से टूटने और उखड़ने लगी है.

पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप

गांव के लोगों ने मामले में विभाग के पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपनी देखरेख में सड़क का निर्माण करवाते तो शायद आज यह नौबत नहीं आती. लोगों सड़क निर्माण की जांच करने की मांग की है.

Irregularities In Road Construction
सड़क से उखड़ रहा मेटेरियल. (फोटो-ईटीवी भारत)

गड़बड़ी में शीघ्र सुधार होगाः कार्यपालक अभियंता

इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार दास ने कहा कि कार्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. संवेदक ने जहां भी निर्माण में गड़बड़ी की है उसे दुरुस्त करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संवेदक को चेतावनी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

सवालों के घेरे में समाहरणालय के ठीक पीछे बन रही सड़क, कार्य से ग्रामीण नाराज, कार्रवाई की मांग - Pachamba to Maheshlundi road

हड़बड़ी में सड़क निर्माण में गड़बड़ी, भाकपा माले ने की कार्रवाई की मांग

गिरिडीहः जिला में लगभग एक सप्ताह पूर्व जिस सड़क का निर्माण कराया गया था वह सड़क अब टूटने लगी है. इसे लेकर ग्रामीणों में और आक्रोश है और ग्रामीण संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ये मामला गिरिडीह सदर प्रखंड के अगदोनी खुर्द से बदडीहा सड़क के निर्माण से जुड़ा है.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

सड़क टूटने को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और संवेदक के साथ-साथ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध करने वालों में मनोज शर्मा, प्यारी यादव समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क काफी जर्जर थी, जगह-जगह गड्ढे थे. समस्या से स्थानीय विधायक को अवगत कराया गया. पिछले साल इस मामले में विधायक ने संज्ञान लेते हुए सड़क मरम्मत की योजना पारित करायी.

गिरिडीह में नवनिर्मित सड़क की दशा पर रिपोर्ट और जानकारी देते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संवेदक पर खानापूर्ति करने का आरोप

पिछले वर्ष सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया गया. एक सप्ताह पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन संवेदक ने जैसे-तैसे काम करके खानापूर्ति कर दी. अब परिणाम है कि सड़क जगह-जगह से टूटने और उखड़ने लगी है.

पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप

गांव के लोगों ने मामले में विभाग के पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपनी देखरेख में सड़क का निर्माण करवाते तो शायद आज यह नौबत नहीं आती. लोगों सड़क निर्माण की जांच करने की मांग की है.

Irregularities In Road Construction
सड़क से उखड़ रहा मेटेरियल. (फोटो-ईटीवी भारत)

गड़बड़ी में शीघ्र सुधार होगाः कार्यपालक अभियंता

इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार दास ने कहा कि कार्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. संवेदक ने जहां भी निर्माण में गड़बड़ी की है उसे दुरुस्त करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संवेदक को चेतावनी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

सवालों के घेरे में समाहरणालय के ठीक पीछे बन रही सड़क, कार्य से ग्रामीण नाराज, कार्रवाई की मांग - Pachamba to Maheshlundi road

हड़बड़ी में सड़क निर्माण में गड़बड़ी, भाकपा माले ने की कार्रवाई की मांग

Last Updated : Oct 29, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.