भिलाई : भिलाई के सेक्टर 4 के सर्वेश्वर धाम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नववर्ष के आगाज पर बुजुर्गों के आशीर्वाद का कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में बुजुर्गों को शॉल और श्रीफल देकर कांग्रेसियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया.इसके साथ ही कैलेंडर का विमोचन किया. कांग्रेस के लोगों का कहना है कि कैलेंडर हर धर्म को ध्यान में रखते हुए छापा गया है.
अनोखी परंपरा का निर्वहन : भिलाई के सेक्टर 4 के सर्वेश्वर धाम में नव वर्ष के आगाज पर एक अनोखी परंपरा निभाई गई. इस परंपरा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं कांग्रेस से कार्यकर्ताओं ने उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. उसके साथ ही कैलेंडर का विमोचन किया गया.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस परंपरा की शुरुआत की थी. अब वो जेल में है इसलिए हम इस परंपरा आगे बढ़ा रहे हैं. लगातार चार वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
हमारा मुख्य उद्देश्य ये है कि भिलाई में सर्वधर्म के लोग रहते हैं. भाईचारा को देखते हुए परंपरा शुरुआत की गई.सेक्टर 4 में कैलेंडर और मिठाई का वितरण किया गया.यहां 10 हजार लोग रहते हैं,जिन्हें कैलेंडर बांटा जाएगा.इस कैलेंडर में खास बात है ये है कि हर धर्म को मद्देनजर रखते हुए कैलेंडर को छापा गया है- आकाश कनौजिया, कांग्रेस नेता
आपको बता दें कि हर साल विधायक देवेंद्र यादव सर्वेश्वर धाम में बुजुर्गों को सम्मानित करके उन्हे शॉल और श्रीफल बांटते थे.लेकिन उनके जेल में रहने के कारण अब इस परंपरा को उनके साथियों ने आगे बढ़ाया है.वहीं सर्वेश्वर धाम में बुजुर्गों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की.