ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया बस्तर में न्याय यात्रा का ऐलान, सीएम विष्णुदेव साय ने ली चुटकी - NYAY YATRA IN BASTAR

छत्तीसगढ़ कांग्रेस बस्तर में न्याय यात्रा निकालेगी. जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है.

Nyay Yatra in Bastar
कांग्रेस ने किया बस्तर में न्याय यात्रा का ऐलान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 5:06 PM IST

बस्तर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी न्याय यात्रा निकालेगी. बस्तर जिले में बने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस 4 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने करके न्याय यात्रा का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.


कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने न्याय यात्रा निकालने का फैसला लिया है. जिसमें नगरनार स्टील प्लांट के मुद्दों को लेकर 4 जनवरी को एक दिवसीय न्याय यात्रा निकाली जाएगी. ये न्याय यात्रा खुटपदर से लेकर जगदलपुर तक लगभग 13 किलोमीटर की होगी. पदयात्रा बस्तर की जनता के न्याय लिए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली जा रही है. जिसकी तैयारी की जा रही है.

नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का प्लान : दीपक बैज ने आरोप लगाए कि नगरनार स्टील प्लांट में बनने वाले सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का निर्णय हुआ. लेकिन राज्य सरकार ने उसे स्थानांतरित कर दिया. वहां की जमीन को निरस्त कर दिया. वहीं नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण करने का कार्य केंद्र सरकार ने तेज कर दिया है. लगातार निजी कंपनियों के अधिकारी-कमर्चारी नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण और परीक्षण करने आ रहे हैं.

कांग्रेस ने किया बस्तर में न्याय यात्रा का ऐलान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

चुनाव को देखते हुए केंद्र के नेता मंत्री और राज्य के नेता मंत्री बस्तर की जनता को गुमराह किया है. इस दौरान ये कहा गया कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा. लेकिन केंद्र सरकार पूरी तैयारी में है. वहीं कांग्रेस सरकार ने शासकीय संकल्प पास करके केंद्र के उद्योग विभाग को सौंप दिया था कि हैदराबाद में स्थित NMDC के मुख्यालय को बस्तर में लाया जाना चाहिए. लगातार नौकरी को लेकर NMDC प्रभावित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस एक दिवसीय न्याय यात्रा निकाल रही है- दीपक बैज, पीसीसी चीफ


सीएम विष्णुदेव साय ने न्याय यात्रा पर ली चुटकी : वहीं न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है. जनता से भरोसा खोया है. कांग्रेस की पदयात्रा किसी काम की नही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पदयात्रा किया था.

नए साल पर बस्तर को मुख्यमंत्री की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर बोले बघेल, ''ये पहली सरकार है जो दी गई नौकरी छीन रही''

जंगल में अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, सोनाखान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बस्तर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी न्याय यात्रा निकालेगी. बस्तर जिले में बने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस 4 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने करके न्याय यात्रा का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.


कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने न्याय यात्रा निकालने का फैसला लिया है. जिसमें नगरनार स्टील प्लांट के मुद्दों को लेकर 4 जनवरी को एक दिवसीय न्याय यात्रा निकाली जाएगी. ये न्याय यात्रा खुटपदर से लेकर जगदलपुर तक लगभग 13 किलोमीटर की होगी. पदयात्रा बस्तर की जनता के न्याय लिए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली जा रही है. जिसकी तैयारी की जा रही है.

नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का प्लान : दीपक बैज ने आरोप लगाए कि नगरनार स्टील प्लांट में बनने वाले सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का निर्णय हुआ. लेकिन राज्य सरकार ने उसे स्थानांतरित कर दिया. वहां की जमीन को निरस्त कर दिया. वहीं नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण करने का कार्य केंद्र सरकार ने तेज कर दिया है. लगातार निजी कंपनियों के अधिकारी-कमर्चारी नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण और परीक्षण करने आ रहे हैं.

कांग्रेस ने किया बस्तर में न्याय यात्रा का ऐलान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

चुनाव को देखते हुए केंद्र के नेता मंत्री और राज्य के नेता मंत्री बस्तर की जनता को गुमराह किया है. इस दौरान ये कहा गया कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा. लेकिन केंद्र सरकार पूरी तैयारी में है. वहीं कांग्रेस सरकार ने शासकीय संकल्प पास करके केंद्र के उद्योग विभाग को सौंप दिया था कि हैदराबाद में स्थित NMDC के मुख्यालय को बस्तर में लाया जाना चाहिए. लगातार नौकरी को लेकर NMDC प्रभावित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस एक दिवसीय न्याय यात्रा निकाल रही है- दीपक बैज, पीसीसी चीफ


सीएम विष्णुदेव साय ने न्याय यात्रा पर ली चुटकी : वहीं न्याय यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है. जनता से भरोसा खोया है. कांग्रेस की पदयात्रा किसी काम की नही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पदयात्रा किया था.

नए साल पर बस्तर को मुख्यमंत्री की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर बोले बघेल, ''ये पहली सरकार है जो दी गई नौकरी छीन रही''

जंगल में अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, सोनाखान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.