भोपाल. शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनते ही देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है. सेंट्रल कैबिनेट ने खरीफ की प्रमुख फसलों के एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. इस वृद्धि की वजह से मध्य प्रदेश के किसानों को अब सोयाबीन की फसल पर जमकर फायदा मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को मूंग की उपज पर भी नई एमएसपी का फायदा मिलेगा.
सोयाबीन की एमएसपी में कितनी वृद्धि
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. 2023-24 में ये 4600 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे 2024-25 के लिए 292 रु प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. पिछले साल से तुलना की जाए तो सोयाबीन पर ये 6 प्रतिशत की एमएसपी वृद्धि है. इसी प्रकार मूंग का न्यूनतम 8558 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8682 रु प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
इस फैसले का एमपी के किसानों पर क्या असर?
कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में से एक है, सरकार द्वारा सोयाबीन और मूंग पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से यहां के किसानों को खासा लाभ मिलेगा. दरअसल, मध्यप्रदेश में सोयाबीन और मूंग की जमकर पैदावार होती है. ये ऐसे फसलें हैं जिन्हें खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाया जाता है और ये किसानों को त्वरित आर्थिक लाभ भी देती हैं