ETV Bharat / state

पेंशन से लेकर ईमेल तक 1 फरवरी से बदलेंगे ये नियम, आपकी जेब पर भी दिखेगा असर, तुरंत देखें - महंगे माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट

Big Changes February 2024: जनवरी का महीना अब लगभग खत्म होने को है और इसके बाद फरवरी का महीना शुरू हो जाएगा. लेकिन ये नया महीना अपने साथ कुछ बड़े बदलाव भी लेकर आ रहा है, जिनका असर आम आदमी की जेब पर भी दिखायी देगा. तो चलिए जानते हैं कि 1 फरवरी 2024 से कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

Money Rules Changing in February
1 फरवरी से बदलेंगे नियम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:15 AM IST

February Rules Changes: ये सभी जानते हैं कि आज के दौर में रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हुई हैं. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी कीमतें जारी की जाती है, और लंबे समय से इनमें कटौती नहीं देखी गई है. ऐसे में देश में बिना सब्सिडी का सिलेंडर आज लगभग 900 से 1000 रुपए तक में मिलता है. अब एक फरवरी को फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी कीमतें जारी होंगी और राहत की उम्मीद कम है. अगर कीमतें बढ़ी तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है.

न्यू पेंशन स्कीम में पैसा निकालने के नियम बदले

पीएफआरडीए (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने हाल ही में न्यू पेन्शन स्कीम के अन्तर्गत आने वाले पेंशनधारकों के लिये पेन्शन फंड से राशि की आंशिक निकासी के लिए नियमों में बदलाव किया है. हालाकि यह नया बदलाव पेंशनधारकों के लिये हितकारी है क्योंकि इसके तहत अब पेंशनधारक को राशि निकासी के लिए रियायत देते हुए कुछ अन्य कारणों को भी शामिल कर लिया गया. जिनके तहत पेंशन ग्राहक अब से पूर्व निर्धारित शर्तों के अलावा खुद के लिए जमीन का प्लॉट, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी पेन्शन फंड का पैसा निकाल सकेंगे. इसके साथ-साथ उसके जीवनसाथी के साथ जॉइंट में प्रॉपर्टी लेने पर भी राशि निकालने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा एनपीएस के अन्तर्गत आने वाले पेन्शन धारक अपने बच्चों की शिक्षा, या विवाह संबंधित जरूरतों के लिये भी अब बेफिक्र पेन्शन फंड का पैसा निकाल सकेंगे. ये नये नियम 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगे.

महंगे होंगे माइक्रोसॉफ्ट के प्रॉडक्ट्स

आने वाली एक फरवरी से ना सिर्फ बैंकिंग सेक्टर बल्कि टेक्निकल सेक्टर में भी नियमों का बदलाव देखने को मिलेगा. क्योंकि जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट अपने दो महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट्स microsoft 365, dynamic 365 की कीमतें बढ़ाने वाली है, जो लगभग 6 प्रतिशत तक बढ़ेंगी. हालांकि कीमतों की ये वृद्धि लाइसेंसिंग समझौते के अनुसार आम खरीदारों पर लागू नहीं होगी.

Also Read:

बल्क ईमेल के लिए भी बदलेंगे नियम

गूगल-याहू में एक साथ कई ईमेल यानी बल्क ईमेल भेजने के लिए प्रमाणीकरण के नियम में बदलाव करने जा रहे हैं. अब प्रतिदिन किसी के द्वारा बल्क में 5 हजार से ज्यादा ईमेल भेजने के लिए dmarc के अनुरूप सर्वर होना जरूरी है. अगर सेंडर नियमों को नजरअंदाज़ करेगा तो उसके द्वारा भेजे गये ईमेल अमान्य और अस्वीकार घोषित कर दिये जाएंगे.

February Rules Changes: ये सभी जानते हैं कि आज के दौर में रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हुई हैं. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी कीमतें जारी की जाती है, और लंबे समय से इनमें कटौती नहीं देखी गई है. ऐसे में देश में बिना सब्सिडी का सिलेंडर आज लगभग 900 से 1000 रुपए तक में मिलता है. अब एक फरवरी को फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी कीमतें जारी होंगी और राहत की उम्मीद कम है. अगर कीमतें बढ़ी तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है.

न्यू पेंशन स्कीम में पैसा निकालने के नियम बदले

पीएफआरडीए (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने हाल ही में न्यू पेन्शन स्कीम के अन्तर्गत आने वाले पेंशनधारकों के लिये पेन्शन फंड से राशि की आंशिक निकासी के लिए नियमों में बदलाव किया है. हालाकि यह नया बदलाव पेंशनधारकों के लिये हितकारी है क्योंकि इसके तहत अब पेंशनधारक को राशि निकासी के लिए रियायत देते हुए कुछ अन्य कारणों को भी शामिल कर लिया गया. जिनके तहत पेंशन ग्राहक अब से पूर्व निर्धारित शर्तों के अलावा खुद के लिए जमीन का प्लॉट, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी पेन्शन फंड का पैसा निकाल सकेंगे. इसके साथ-साथ उसके जीवनसाथी के साथ जॉइंट में प्रॉपर्टी लेने पर भी राशि निकालने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा एनपीएस के अन्तर्गत आने वाले पेन्शन धारक अपने बच्चों की शिक्षा, या विवाह संबंधित जरूरतों के लिये भी अब बेफिक्र पेन्शन फंड का पैसा निकाल सकेंगे. ये नये नियम 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगे.

महंगे होंगे माइक्रोसॉफ्ट के प्रॉडक्ट्स

आने वाली एक फरवरी से ना सिर्फ बैंकिंग सेक्टर बल्कि टेक्निकल सेक्टर में भी नियमों का बदलाव देखने को मिलेगा. क्योंकि जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट अपने दो महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट्स microsoft 365, dynamic 365 की कीमतें बढ़ाने वाली है, जो लगभग 6 प्रतिशत तक बढ़ेंगी. हालांकि कीमतों की ये वृद्धि लाइसेंसिंग समझौते के अनुसार आम खरीदारों पर लागू नहीं होगी.

Also Read:

बल्क ईमेल के लिए भी बदलेंगे नियम

गूगल-याहू में एक साथ कई ईमेल यानी बल्क ईमेल भेजने के लिए प्रमाणीकरण के नियम में बदलाव करने जा रहे हैं. अब प्रतिदिन किसी के द्वारा बल्क में 5 हजार से ज्यादा ईमेल भेजने के लिए dmarc के अनुरूप सर्वर होना जरूरी है. अगर सेंडर नियमों को नजरअंदाज़ करेगा तो उसके द्वारा भेजे गये ईमेल अमान्य और अस्वीकार घोषित कर दिये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.