ETV Bharat / state

आज से कोटा-बीना के मध्य नई मेमू ट्रेन शुरू, देखें- पूरा टाइम टेबल और हॉल्ट

Bina Kota memu train : बुधवार से बीना-कोटा के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये सूचना मिलते ही डेली अपडाउन करने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Bina Kota memu train
आज से कोटा-बीना के मध्य नई मेमू ट्रेन शुरू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 11:55 AM IST

शिवपुरी। 14 फरवरी 2024 से बीना-कोटा के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि गुना-अशोकनगर सांसद डॉ. केपी यादव ने 5 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बीना-कोटा रेलखंड पर नई मेमू ट्रेन की मांग की थी. सांसद कहा था कि कोटा-बीना रेल मार्ग पर दोपहर बाद कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जो सभी स्टेशनों पर रुकती हो. इस कारण छोटे स्टेशनों के रेलयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शीघ्र समस्या के समाधान की बात कही थी.

कोटा-बीना मेमू ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुंचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुंचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे गुना पहुंचकर, 19.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 20.09 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 20.11 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 21.06 बजे मुंगावली पहुंचचकर, 21.08 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ:

कोटा-बीना मेमू ट्रेन के होंगे स्टेशन

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुन्हेरु बमौरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाटा, पगारा, मावन, गुना, महुगढ़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड , छजावां, बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 06 ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे.

शिवपुरी। 14 फरवरी 2024 से बीना-कोटा के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि गुना-अशोकनगर सांसद डॉ. केपी यादव ने 5 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बीना-कोटा रेलखंड पर नई मेमू ट्रेन की मांग की थी. सांसद कहा था कि कोटा-बीना रेल मार्ग पर दोपहर बाद कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जो सभी स्टेशनों पर रुकती हो. इस कारण छोटे स्टेशनों के रेलयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शीघ्र समस्या के समाधान की बात कही थी.

कोटा-बीना मेमू ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुंचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुंचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे गुना पहुंचकर, 19.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 20.09 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 20.11 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 21.06 बजे मुंगावली पहुंचचकर, 21.08 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ:

कोटा-बीना मेमू ट्रेन के होंगे स्टेशन

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुन्हेरु बमौरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाटा, पगारा, मावन, गुना, महुगढ़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड , छजावां, बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 06 ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.