ETV Bharat / state

दिल्ली में 997 CNG बसों को हटाने की तैयारी, नई इलेक्ट्रिक बसें होंगी बेड़े में शामिल-यहां जानें वजह - New Electric buses in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 11:54 AM IST

New Electric buses in Delhi: जून के महीने में दिल्ली वालों को नई सौगात मिलने वाली है. 997 सीएनजी बसें हटाई जाएंगी और इनके बदले नई इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा. जिन 997 बसों को हटाया जा रहा है उनकी उम्र पूरी हो चुकी है.

दिल्ली में 997 CNG बसों को हटाने की तैयारी
दिल्ली में 997 CNG बसों को हटाने की तैयारी (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों से जल्द ही सीएनजी बसें हटाई जाएंगी इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों को जगह दी जाएगी. क्लस्टर योजना के तरह दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईटीएमएस) की ओर से चलाई जा रही सीएनजी की 997 बसें जून में दिल्ली की सड़क से हट जाएंगी. उनकी उम्र पूरी हो चुकी है. उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जून में ही नई इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा, जिससे सीएनजी की बसें कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

डीआईटीएमएस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएनजी बस की औसत आयु 12 साल या साढ़े सात लाख किमी होती है. इन दोनों में जो भी पहले हो उसके अनुसार बस के चलाने का परमिट रद्द किया जाता है. क्लस्टर योजना की 997 सीएनजी बसें 19 जून को अपनी उम्र पूरी कर रही हैं. इसके बाद इन्हें चलाने की परमिट नहीं रहेगी. इन बसों के हटने के बाद 2150 सीएनजी बसें और 300 इलेक्ट्रिक बसें बचेंगी. इनका संचालन होता रहेगा.

शामिल होंगी नई इलेक्ट्रिक बसें : अधिकारियों के मुताबिक अभी कलस्टर योजना में सिर्फ 300 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. 997 बसें हटने के बाद उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में 14 फरवरी के बाद से नई इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर नहीं उतारी गई हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है. ऐसे में नई इलेक्ट्रिक बसों को नहीं उतारा जा सका है.

बीच सड़क पर खराब हो जा रही बसें : डीटीसी और क्लस्टर बसें जो लगभग अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं. उनके आए दिन बीच सड़क पर चलते हुए खराब होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बस में सवार यात्रियों को परेशानी होती है. वो समय से गंतव्य नहीं पहुंच पाते हैं. साथ ही सड़क पर बसों के खराब होने के कारण जाम भी लगता है.

ये भी पढे़ं- 'रात में गाड़ी खड़ी करके गए, सुबह आए तो देखा राख'! दिल्ली के मधु विहार में कार पार्किंग में लगी आग, 19 गाड़ियां जलकर खाक - Car Parking Fire In Madhu Vihar

ये भी पढे़ं-दिल्ली के कनॉट प्लेस के क्लब में महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों से जल्द ही सीएनजी बसें हटाई जाएंगी इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों को जगह दी जाएगी. क्लस्टर योजना के तरह दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईटीएमएस) की ओर से चलाई जा रही सीएनजी की 997 बसें जून में दिल्ली की सड़क से हट जाएंगी. उनकी उम्र पूरी हो चुकी है. उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जून में ही नई इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा, जिससे सीएनजी की बसें कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

डीआईटीएमएस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएनजी बस की औसत आयु 12 साल या साढ़े सात लाख किमी होती है. इन दोनों में जो भी पहले हो उसके अनुसार बस के चलाने का परमिट रद्द किया जाता है. क्लस्टर योजना की 997 सीएनजी बसें 19 जून को अपनी उम्र पूरी कर रही हैं. इसके बाद इन्हें चलाने की परमिट नहीं रहेगी. इन बसों के हटने के बाद 2150 सीएनजी बसें और 300 इलेक्ट्रिक बसें बचेंगी. इनका संचालन होता रहेगा.

शामिल होंगी नई इलेक्ट्रिक बसें : अधिकारियों के मुताबिक अभी कलस्टर योजना में सिर्फ 300 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. 997 बसें हटने के बाद उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में 14 फरवरी के बाद से नई इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर नहीं उतारी गई हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है. ऐसे में नई इलेक्ट्रिक बसों को नहीं उतारा जा सका है.

बीच सड़क पर खराब हो जा रही बसें : डीटीसी और क्लस्टर बसें जो लगभग अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं. उनके आए दिन बीच सड़क पर चलते हुए खराब होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बस में सवार यात्रियों को परेशानी होती है. वो समय से गंतव्य नहीं पहुंच पाते हैं. साथ ही सड़क पर बसों के खराब होने के कारण जाम भी लगता है.

ये भी पढे़ं- 'रात में गाड़ी खड़ी करके गए, सुबह आए तो देखा राख'! दिल्ली के मधु विहार में कार पार्किंग में लगी आग, 19 गाड़ियां जलकर खाक - Car Parking Fire In Madhu Vihar

ये भी पढे़ं-दिल्ली के कनॉट प्लेस के क्लब में महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.