समस्तीपुर: "रात एक बजे फोन आया कि तीन लोग डेथ कर गए..मेरी मां-पिता और बहन की बेटी तीनों की मौत हो गयी." यह दर्द समस्तीपुर की रहने वाले मृतक की बेटी का है. जिले के तीन लोगों की मौत दिल्ली भगदड़ में हो गयी. ये सभी तीनों एक ही परिवार के हैं. सभी लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली जंक्शन पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ में तीनों की जान चली गयी. बिहार से कुल 9 लोगों की मौत हो गयी है.
नाना-नानी और नतनी की मौत: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मरने वाले तीनों मृतक ताजपुर प्रखंड के कोठिया के रहने वाले हैं. सुरूची कुमारी(15), कृष्णा देवी(40) और पति विजय साह (45 ) की मौत हो गयी. कृष्णा देवी और विजय साह दोनों पति-पत्नी हैं. मरने वाली बच्ची दंपती की नतनी थी. घटना के बाद से समस्तीपुर में परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
दिल्ली से जाना था कुंभ: मृतक दंपती के दामाद मनोज साह की माने तो उनका बड़ा साला दिल्ली में रहता है. कुंभ जाने को लेकर उन्होंने अपने माता-पिता को दिल्ली बुलाया था. साथ में मनोज साह की बेटी भी नाना-नानी के साथ गयी थी. सभी को कुंभ जाना था इसलिए दो-तीन दिन पहले दिल्ली गए थे. शनिवार को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
"तीनों लोगों को कुंभ जाना था. मेरे सास-ससुर और मेरी बेटी मेरे साला के पास दिल्ली गए थे. दिल्ली से ही कुंभ के लिए ट्रेन पकड़ना था. शनिवार को स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ मचने से तीनों की मौत हो गयी." -मनोज साह, दामाद
![New Delhi Station Stampede](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-02-2025/bh-dam-01-bhagdar-mout-bh10021_16022025130140_1602f_1739691100_515.jpg)
समस्तीपुर लाया जा रहा शव: पीड़ित परिवार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों का शव लेकर मृतक के परिजन रविवार की सुबह एम्बुलेंस से समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वंही इस हादसें के बाद गांव में पीड़ित परिवार के घर व गांव में मातम पसरा है. सभी तीर्थ करने गए थे और मौत हो गयी.
राजद विधायक पहुंचे: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मोरवा से राजद विधायक ने रेलवे को जिम्मेवार बताया. कहा कि रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
"रेलवे की लापरवाही में एक परिवार उजड़ गया. घर बेटी अविवाहित है और माता-पिता की मौत हो गयी. जो घटना घटी है, सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी. हमलोग पीड़ित परिवार के साथ हैं. सरकार से परिवार को आर्थिक मदद करने की मांग करते हैं." -रण विजय साहू, आरजेडी विधायक, मोरवा
![New Delhi Station Stampede](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-02-2025/bh-dam-01-bhagdar-mout-bh10021_16022025130140_1602f_1739691100_102.jpg)
बिहार के 9 की मौत: बता दें कि घटना शनिवार की बतायी जा रही है. इस घटना में कुल 18 लोगों की मौत हुई है. इसमें बिहार के 9 लोगों की मौत हुई. समस्तीपुर छोड़ वैशाली के नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी, बक्सर की आशा देवी (79), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 4 बच्चों की गयी जान
बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख का मुआवजा, CM नीतीश ने दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख