ETV Bharat / state

टीकाराम जूली बोले- नए प्रावधान देशहित में नहीं, जल्दबाजी में लागू किए गए कानून - New Criminal Law - NEW CRIMINAL LAW

Tika Ram Jully Targets BJP, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार से प्रभावी हुए नए आपराधिक कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनके कुछ प्रावधान देशहित में नहीं हैं. पुराने कानूनों का नाम बदलकर केंद्र सरकार वाहवाही लूट रही है. इन नए कानूनों से देश में इंस्पेक्टर राज और तानाशाही बढ़ेगी. पढ़िए यह खास रिपोर्ट.

Exclusive Interview
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 4:49 PM IST

टीकाराम जूली बोले- नए प्रावधान देशहित में नहीं (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 1 जुलाई से प्रभावी हुए नए आपराधिक कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनके कुछ प्रावधान देशहित में नहीं हैं. पुराने कानूनों का नाम बदलकर केंद्र सरकार वाहवाही लूट रही है. इन नए कानूनों से देश में इंस्पेक्टर राज और तानाशाही बढ़ेगी. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कानून तो पुराने ही हैं. बस नाम बदला गया है. धाराएं वही हैं, बस नाम बदल दिया गया है. कुछ प्रावधान इन्होंने (केंद्र सरकार ने) नए किए हैं, जो देशहित में नहीं हैं. इनसे इंस्पेक्टर राज और तानाशाही को बढ़ावा मिलेगा, जैसा यह सरकार करती आई है. चाहे ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की बात हो, इसी प्रकार से इन कानूनों पर ये लोग काम करेंगे.

जल्दबाजी में लागू किए गए कानून : टीकाराम जूली ने कहा कि अभी संसद का नया सत्र चल रहा है. नई लोकसभा चुनकर आई है. सभी सांसदों के बीच नए आपराधिक कानून की समीक्षा करवाई जाती. इस पर चर्चा होती और देश के सामने बात जाती. उसके बाद इन्हें लागू किया जाना चाहिए था. यह जल्दबाजी में और तानाशाही पूर्वक रवैया यह सरकार अपना रही है. यह गलत है. इन कानूनों से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा.

नाम बदलने का उठा रखा है बीड़ा : टीकाराम जूली ने कहा कि पहले भारतीय दंड संहिता थी. अब उसका नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता किया गया है. इन्होंने नाम बदलने का बीड़ा उठा रखा है. हमारी कांग्रेस सरकार ने निर्मल ग्राम अभियान चलाया था. इन्होंने स्वच्छ भारत अभियान कर दिया. जबकि बात वही है. सिर्फ नाम बदलकर जनता के बीच यह संदेश देना चाहते हैं कि हमने बहुत बड़ा काम कर दिया.

पढ़ें : वसुंधरा के 'कटी उंगली' पर बोले डोटासरा- RSS और मोदी के लिए था यह बयान - DOTASARA ON VASUNDHARA

पढ़ें : नए कानूनों पर विपक्ष झूठ फैला रहा है: अमित शाह - AMIT SHAH ON NEW CRIMINAL LAWS

मोदी की गारंटियों की खुली पोल : उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी की जो घोषणाएं थीं, उनकी जो गारंटियां थीं और जो वादे किए गए, वो पूरे नहीं हुए. मोदी की गारंटी जबलपुर हवाई अड्डा गिर गया. दिल्ली एयरपोर्ट गिर गया. राजकोट हवाई अड्डा गिर गया. चार-चार हवाई अड्डे गिर गए. अयोध्या मंदिर का लोकार्पण किया. वहां छत टपक रही हैं. मंदिर में डेढ़ फीट पानी आ गया है. अयोध्या में जिस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, उसकी दीवार गिर गई. सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है.

इलेक्टोरल बॉन्ड से रुपये लेकर दिए ठेके : टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने सारे ठेके गुजरातियों को दिए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पैसा लेकर टेंडर दिए हैं. उनके नतीजे जनता के सामने आने लगे हैं. रोजाना पुल गिर रहे हैं. इन कानूनों के लागू होने के बाद ये लोग तानाशाही को और बढ़ाएंगे.

प्रदेश सरकार को विधानसभा में घेरेंगे : उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा के 3 जुलाई को शुरू हो रहे सत्र को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है. हम सदन में सरकार को घेरेंगे. सड़क पर भी घेर रहे हैं. इन लोगों ने जनता से जो वादे किए हैं. इनका जो घोषणा पत्र और 100 दिन की योजना है. उनके बारे में जनता के बीच में बतानी पड़ेगी. ये पेपर लीक की बात करते थे. आज किस तरह पेपर लीक हो रहे हैं. NEET परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही. उसके खिलाफ भाजपा के लोग क्यों नहीं बोल रहे हैं. उसका जवाब भी इनको सदन में देना पड़ेगा.

पढ़ें : मोदी सरकार का 10 साल का कार्यकाल अन्यायकाल, इस बार लोकसभा चुनाव में जनता करेगी अंत- जूली - Tikaram Julie targeted BJP

सैकड़ों मुकदमे दर्ज करें, हम पीछे नहीं हटेंगे : प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि यह इनकी तानाशाही मानसिकता का प्रतीक है. अगर NEET की परीक्षा में युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और उसके खिलाफ हम नहीं बोले. किसान को बिजली नहीं मिल रही है और उसके खिलाफ हम आवाज नहीं उठाएं, यह हो नहीं सकता. हम जनता की आवाज उठाने के लिए आए हैं, तो आवाज जरूर उठाएंगे. ये सैकड़ों मुकदमे दर्ज करें तो भी हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

संविधान बदलना चाहती है भाजपा सरकार : संविधान स्तंभ में सामने आई त्रुटियों को लेकर सवाल पर टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान के प्रति इनकी मंशा ठीक नहीं है. संविधान पार्क बनाने की जो घोषणा हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने की थी, उसे भी ये रोक रहे हैं. इससे इनकी मानसिकता उजागर होती है. इनका संविधान के प्रति नजरिया सही नहीं है. ये संविधान को बदलना चाहते हैं. धीरे-धीरे यह बात कई जगह देखने को मिलेगी.

टीकाराम जूली बोले- नए प्रावधान देशहित में नहीं (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 1 जुलाई से प्रभावी हुए नए आपराधिक कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनके कुछ प्रावधान देशहित में नहीं हैं. पुराने कानूनों का नाम बदलकर केंद्र सरकार वाहवाही लूट रही है. इन नए कानूनों से देश में इंस्पेक्टर राज और तानाशाही बढ़ेगी. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कानून तो पुराने ही हैं. बस नाम बदला गया है. धाराएं वही हैं, बस नाम बदल दिया गया है. कुछ प्रावधान इन्होंने (केंद्र सरकार ने) नए किए हैं, जो देशहित में नहीं हैं. इनसे इंस्पेक्टर राज और तानाशाही को बढ़ावा मिलेगा, जैसा यह सरकार करती आई है. चाहे ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की बात हो, इसी प्रकार से इन कानूनों पर ये लोग काम करेंगे.

जल्दबाजी में लागू किए गए कानून : टीकाराम जूली ने कहा कि अभी संसद का नया सत्र चल रहा है. नई लोकसभा चुनकर आई है. सभी सांसदों के बीच नए आपराधिक कानून की समीक्षा करवाई जाती. इस पर चर्चा होती और देश के सामने बात जाती. उसके बाद इन्हें लागू किया जाना चाहिए था. यह जल्दबाजी में और तानाशाही पूर्वक रवैया यह सरकार अपना रही है. यह गलत है. इन कानूनों से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा.

नाम बदलने का उठा रखा है बीड़ा : टीकाराम जूली ने कहा कि पहले भारतीय दंड संहिता थी. अब उसका नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता किया गया है. इन्होंने नाम बदलने का बीड़ा उठा रखा है. हमारी कांग्रेस सरकार ने निर्मल ग्राम अभियान चलाया था. इन्होंने स्वच्छ भारत अभियान कर दिया. जबकि बात वही है. सिर्फ नाम बदलकर जनता के बीच यह संदेश देना चाहते हैं कि हमने बहुत बड़ा काम कर दिया.

पढ़ें : वसुंधरा के 'कटी उंगली' पर बोले डोटासरा- RSS और मोदी के लिए था यह बयान - DOTASARA ON VASUNDHARA

पढ़ें : नए कानूनों पर विपक्ष झूठ फैला रहा है: अमित शाह - AMIT SHAH ON NEW CRIMINAL LAWS

मोदी की गारंटियों की खुली पोल : उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी की जो घोषणाएं थीं, उनकी जो गारंटियां थीं और जो वादे किए गए, वो पूरे नहीं हुए. मोदी की गारंटी जबलपुर हवाई अड्डा गिर गया. दिल्ली एयरपोर्ट गिर गया. राजकोट हवाई अड्डा गिर गया. चार-चार हवाई अड्डे गिर गए. अयोध्या मंदिर का लोकार्पण किया. वहां छत टपक रही हैं. मंदिर में डेढ़ फीट पानी आ गया है. अयोध्या में जिस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, उसकी दीवार गिर गई. सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है.

इलेक्टोरल बॉन्ड से रुपये लेकर दिए ठेके : टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने सारे ठेके गुजरातियों को दिए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पैसा लेकर टेंडर दिए हैं. उनके नतीजे जनता के सामने आने लगे हैं. रोजाना पुल गिर रहे हैं. इन कानूनों के लागू होने के बाद ये लोग तानाशाही को और बढ़ाएंगे.

प्रदेश सरकार को विधानसभा में घेरेंगे : उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा के 3 जुलाई को शुरू हो रहे सत्र को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है. हम सदन में सरकार को घेरेंगे. सड़क पर भी घेर रहे हैं. इन लोगों ने जनता से जो वादे किए हैं. इनका जो घोषणा पत्र और 100 दिन की योजना है. उनके बारे में जनता के बीच में बतानी पड़ेगी. ये पेपर लीक की बात करते थे. आज किस तरह पेपर लीक हो रहे हैं. NEET परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही. उसके खिलाफ भाजपा के लोग क्यों नहीं बोल रहे हैं. उसका जवाब भी इनको सदन में देना पड़ेगा.

पढ़ें : मोदी सरकार का 10 साल का कार्यकाल अन्यायकाल, इस बार लोकसभा चुनाव में जनता करेगी अंत- जूली - Tikaram Julie targeted BJP

सैकड़ों मुकदमे दर्ज करें, हम पीछे नहीं हटेंगे : प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि यह इनकी तानाशाही मानसिकता का प्रतीक है. अगर NEET की परीक्षा में युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और उसके खिलाफ हम नहीं बोले. किसान को बिजली नहीं मिल रही है और उसके खिलाफ हम आवाज नहीं उठाएं, यह हो नहीं सकता. हम जनता की आवाज उठाने के लिए आए हैं, तो आवाज जरूर उठाएंगे. ये सैकड़ों मुकदमे दर्ज करें तो भी हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

संविधान बदलना चाहती है भाजपा सरकार : संविधान स्तंभ में सामने आई त्रुटियों को लेकर सवाल पर टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान के प्रति इनकी मंशा ठीक नहीं है. संविधान पार्क बनाने की जो घोषणा हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने की थी, उसे भी ये रोक रहे हैं. इससे इनकी मानसिकता उजागर होती है. इनका संविधान के प्रति नजरिया सही नहीं है. ये संविधान को बदलना चाहते हैं. धीरे-धीरे यह बात कई जगह देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.