ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी व‍िवाद में मां को गाली देने से गुस्‍साये भतीजे ने चाचा पर चलाई थी गोली, द‍िल्‍ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा - STATE LEVEL BOXER ARRESTED - STATE LEVEL BOXER ARRESTED

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने संपत्ति विवाद में अपने चाचा पर गोली चलाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजन (30) निवासी पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है.

हरियाणा में चाचा पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
हरियाणा में चाचा पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने चाचा पर हमला करने के बाद से फरार चल रहा था. आरोपी के चाचा ने संपत्ति विवाद के चलते उसकी मां के साथ बदसलूकी और गाली गलौच की थी. जिससे गुस्साया हुआ था और बदला लेना चाहता था. इसके चलते आरोपी ने 23 जून को चाचा को गोली मार दी. इसके बाद से हर‍ियाणा के पानीपत की पुल‍िस वांटेड की तलाश में जुटी थी. ज‍िसको द‍िल्‍ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में ले ल‍िया है. आरोपी की पहचान राजन उर्फ मंत्री (30), पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी एक सक्रिय गैंगस्टर है और स्टेट लेवल का बॉक्सर भी है.

पुलिस उपायुक्‍त (क्राइम-IV) के सतीश कुमार ने बताया क‍ि आरोपी राजन फोर उर्फ मंत्री राज्य स्तरीय मुक्केबाज है. ज‍िस चाचा पर उसने फायर‍िंग की थी वह एक मर्डर मामले में जेल जा चुका है. जेल में रहने के दौरान आरोपी राजन अपने चाचा के जरिए ही बदमाशों के संपर्क में आया था. वहीं, उसने अपने घर पर फेरारी के दौरान गैंगस्टरों की रहने में पूरी मदद भी की थी.

ये भी पढ़ें: आजादपुर सब्जी मंडी में शेड विवाद पर चली गोली, दहशत में व्यापारी

इतना ही नहीं उसने अपने घर के एड्रेस से फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाने में भी गैंगस्टरों की मदद की है. इसके बाद वह बीच में दुबई भी भाग गया था. भारत वापस आने के बाद उसने फाइनेंस का व्यवसाय शुरू किया और शराब की दुकान में भी भागीदार बन गया. आरोपी के खिलाफ हरियाणा में हत्या के प्रयास, अपहरण और अन्य जघन्य वारदातों में चार संलिप्तता पायी गई हैं. आरोपी के पास से एक महेंद्रा स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई है.

डीसीपी के मुताबिक आरोपी राजन उर्फ मंत्री गैंगस्टर गिरोह का मेंबर है जिसकी गतिविधियों के बारे में क्राइम ब्रांच को खास जानकारी मिली थी. आरोपी सनौली, पानीपत के हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड चल रहा था और मुख्य आरोपी था. इसके बारे में पुलिस टीम को खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी राजन फोर उर्फ मंत्री अवैध हथियार से लैस है और रोहिणी के जापानी पार्क इलाके में आने वाला है.

इसके बाद एसीपी नॉर्दर्न रेंज-I विवेक त्यागी के सुपरविजन और इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया गया जिसने जापानी पार्क रोहिणी के गेट नंबर 3 के पास पूरा जाल बिछाया. टीम ने जापानी पार्क के पास एक महिंद्रा स्कार्पियो कर देखी गई. मुखबिर के इशारे पर कार में बैठे एक शख्स को टीम ने दबोच लिया. आरोपी की तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक ऑटोमेटेड पिस्तौल बरामद हुई ज‍िसमें दो जिंदा कारतूस भी मिले. वहीं, ड्राइवर सीट के नीचे छिपी हुई एक लोडेड सिंगल शॉट पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

पुल‍िस के अनुसार आरोपी राजन उर्फ मंत्री नंगला पार गांव का रहने वाला है जहां का उसका चाचा आजाद है. आरोपी ने उस वक्‍त अपने चाचा पर फायर‍िंग की वह कहीं अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो जिसमें उनको एक गोली भी लगी. राजन ने अपने चाचा का पीछा भी क‍िया लेक‍िन आजाद उसे चकमा देकर किसी तरह घर पहुंच गया. आजाद के परिवार के लोग घायल अवस्था में उसको अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया गया. इस मामले में हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी जिसको अब द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा है.

ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक अपराधी पैर में गोली लगने से घायल तो दूसरा फरार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने चाचा पर हमला करने के बाद से फरार चल रहा था. आरोपी के चाचा ने संपत्ति विवाद के चलते उसकी मां के साथ बदसलूकी और गाली गलौच की थी. जिससे गुस्साया हुआ था और बदला लेना चाहता था. इसके चलते आरोपी ने 23 जून को चाचा को गोली मार दी. इसके बाद से हर‍ियाणा के पानीपत की पुल‍िस वांटेड की तलाश में जुटी थी. ज‍िसको द‍िल्‍ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में ले ल‍िया है. आरोपी की पहचान राजन उर्फ मंत्री (30), पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी एक सक्रिय गैंगस्टर है और स्टेट लेवल का बॉक्सर भी है.

पुलिस उपायुक्‍त (क्राइम-IV) के सतीश कुमार ने बताया क‍ि आरोपी राजन फोर उर्फ मंत्री राज्य स्तरीय मुक्केबाज है. ज‍िस चाचा पर उसने फायर‍िंग की थी वह एक मर्डर मामले में जेल जा चुका है. जेल में रहने के दौरान आरोपी राजन अपने चाचा के जरिए ही बदमाशों के संपर्क में आया था. वहीं, उसने अपने घर पर फेरारी के दौरान गैंगस्टरों की रहने में पूरी मदद भी की थी.

ये भी पढ़ें: आजादपुर सब्जी मंडी में शेड विवाद पर चली गोली, दहशत में व्यापारी

इतना ही नहीं उसने अपने घर के एड्रेस से फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाने में भी गैंगस्टरों की मदद की है. इसके बाद वह बीच में दुबई भी भाग गया था. भारत वापस आने के बाद उसने फाइनेंस का व्यवसाय शुरू किया और शराब की दुकान में भी भागीदार बन गया. आरोपी के खिलाफ हरियाणा में हत्या के प्रयास, अपहरण और अन्य जघन्य वारदातों में चार संलिप्तता पायी गई हैं. आरोपी के पास से एक महेंद्रा स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई है.

डीसीपी के मुताबिक आरोपी राजन उर्फ मंत्री गैंगस्टर गिरोह का मेंबर है जिसकी गतिविधियों के बारे में क्राइम ब्रांच को खास जानकारी मिली थी. आरोपी सनौली, पानीपत के हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड चल रहा था और मुख्य आरोपी था. इसके बारे में पुलिस टीम को खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी राजन फोर उर्फ मंत्री अवैध हथियार से लैस है और रोहिणी के जापानी पार्क इलाके में आने वाला है.

इसके बाद एसीपी नॉर्दर्न रेंज-I विवेक त्यागी के सुपरविजन और इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया गया जिसने जापानी पार्क रोहिणी के गेट नंबर 3 के पास पूरा जाल बिछाया. टीम ने जापानी पार्क के पास एक महिंद्रा स्कार्पियो कर देखी गई. मुखबिर के इशारे पर कार में बैठे एक शख्स को टीम ने दबोच लिया. आरोपी की तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक ऑटोमेटेड पिस्तौल बरामद हुई ज‍िसमें दो जिंदा कारतूस भी मिले. वहीं, ड्राइवर सीट के नीचे छिपी हुई एक लोडेड सिंगल शॉट पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

पुल‍िस के अनुसार आरोपी राजन उर्फ मंत्री नंगला पार गांव का रहने वाला है जहां का उसका चाचा आजाद है. आरोपी ने उस वक्‍त अपने चाचा पर फायर‍िंग की वह कहीं अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो जिसमें उनको एक गोली भी लगी. राजन ने अपने चाचा का पीछा भी क‍िया लेक‍िन आजाद उसे चकमा देकर किसी तरह घर पहुंच गया. आजाद के परिवार के लोग घायल अवस्था में उसको अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया गया. इस मामले में हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी जिसको अब द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा है.

ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक अपराधी पैर में गोली लगने से घायल तो दूसरा फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.