ETV Bharat / state

कन्हैया कुमार के लिए प्रचार में उतरीं नेहा सिंह राठौर, भीड़ बोली- बेरोजगार बानी, साहेब रोजगार मांगी ला... - Neha Singh Rathore - NEHA SINGH RATHORE

Neha Singh Rathore: भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचीं नेहा ने लोगों को गीत सुनाकर उनसे वोट की अपील की.

कन्हैया कुमार के लिए प्रचार में उतरीं नेहा सिंह राठौर
कन्हैया कुमार के लिए प्रचार में उतरीं नेहा सिंह राठौर (source: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 7:59 AM IST

Updated : May 23, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: इस वक्त दिल्ली की सबसे हॉट सीट बनी हुई है उत्तर पूर्वी दिल्ली. इस सीट पर भोजपुरी v/S भोजपुरी देखने को मिल रहा है. बीजेपी के भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने चुनाव प्रचार के लिए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मैदान में उतारा तो दूसरी तरफ कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगने मुखर्जी नगर पहुंचीं नेहा सिंह राठौर. वहीं जिनके गीत सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. नेहा सिंह राठौर ने मुखर्जी नगर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की.

नेहा सिंह राठौर, लोकगीत गायिका (Source: ETV BHARAT)

इससे पहले भी उत्तरी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में नेहा सिंह राठौर जनसभा के जरिए कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर चुकी है, अपने गीतों के माध्यम से केंद्र सरकार पर साधा निशाना साधने पर नेहा सिंह राठौर को सुनने के लिए भारी तादाद में भीड़ इक्ट्ठी हो गई. यहां उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर लोगों को अपने गीत सुनाएं.

जानी मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर उत्तरी पूर्वी लोकसभा में पहुंचीं. दिल्ली की उत्तरी पूर्वी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए नेहा सिंह राठौर लगातार पिछले कुछ दिनों से जनसभाओं के जरिए लोकगीत सुना रही हैं और लोगों को पिछले 10 सालों में बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी की बात बता रही हैं. इन्हीं गीतों के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की.

नेहा सिंह राठौर मुखर्जी नगर इलाके के इंदिरा विकास कॉलोनी पहुंची जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लिया. उनके गीत पर लोग खूब तालियां बजा रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'वक्‍त कम बचा है जनता के असली मुद्दे पर कर लें खुली बहस', कन्‍हैया ने मनोज त‍िवारी को दी खुली चुनौती

ये भी पढ़ें- 25 मई को दिल्ली के सभी 700 बाजार रहेंगे बंद, दुकान खोलने पर कर्मचारियों को देनी होगी वेतन सहित छुट्टी

नई दिल्ली: इस वक्त दिल्ली की सबसे हॉट सीट बनी हुई है उत्तर पूर्वी दिल्ली. इस सीट पर भोजपुरी v/S भोजपुरी देखने को मिल रहा है. बीजेपी के भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने चुनाव प्रचार के लिए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मैदान में उतारा तो दूसरी तरफ कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगने मुखर्जी नगर पहुंचीं नेहा सिंह राठौर. वहीं जिनके गीत सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. नेहा सिंह राठौर ने मुखर्जी नगर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की.

नेहा सिंह राठौर, लोकगीत गायिका (Source: ETV BHARAT)

इससे पहले भी उत्तरी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में नेहा सिंह राठौर जनसभा के जरिए कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर चुकी है, अपने गीतों के माध्यम से केंद्र सरकार पर साधा निशाना साधने पर नेहा सिंह राठौर को सुनने के लिए भारी तादाद में भीड़ इक्ट्ठी हो गई. यहां उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर लोगों को अपने गीत सुनाएं.

जानी मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर उत्तरी पूर्वी लोकसभा में पहुंचीं. दिल्ली की उत्तरी पूर्वी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए नेहा सिंह राठौर लगातार पिछले कुछ दिनों से जनसभाओं के जरिए लोकगीत सुना रही हैं और लोगों को पिछले 10 सालों में बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी की बात बता रही हैं. इन्हीं गीतों के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की.

नेहा सिंह राठौर मुखर्जी नगर इलाके के इंदिरा विकास कॉलोनी पहुंची जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लिया. उनके गीत पर लोग खूब तालियां बजा रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'वक्‍त कम बचा है जनता के असली मुद्दे पर कर लें खुली बहस', कन्‍हैया ने मनोज त‍िवारी को दी खुली चुनौती

ये भी पढ़ें- 25 मई को दिल्ली के सभी 700 बाजार रहेंगे बंद, दुकान खोलने पर कर्मचारियों को देनी होगी वेतन सहित छुट्टी

Last Updated : May 23, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.