भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. ऐसे में सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुटी हैं. सोमवार को इंडिया गठबंधन के भागलपुर उम्मीदवार अजीत शर्मा के पक्ष में प्रचार करने उनकी बेटी नेहा शर्मा पहुंचीं. पिता के साथ नेहा शर्मा ने रोड शो किया. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की भीड़ देख फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा भी काफी खुश नजर आईं.
भागलपुर की जनता को नेहा शर्मा ने दिया धन्यवाद: सोशल मीडिया एक्स पर नेहा शर्मा ने अपने रोड शो का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि जब कोई आपको अपने दिल में जगह देता है तो आप हमेशा उनके दिलों में ही रहते हैं. आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उससे मेरा दिल भर आया है. पीरपैंती और कहलगांव में आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद. आपका प्यार सिर आंखों पर, हमेशा आभारी रहूंगी.
'भागलपुर में परिवर्तन निश्चित'- अजीत शर्मा: वहीं अजीत शर्मा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहपुर की जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नेहा पूरे भागलपुर की लाडली बेटी है. इस प्रेम और आशीर्वाद के लिए मैं और मेरा परिवार सदैव आपका आभारी रहेगा. क्षेत्र की जनता का उत्साह ये प्रमाणित कर रहा है कि भागलपुर में परिवर्तन निश्चित है.
पिता अजीत शर्मा के लिए किया रोड शो: भागलपुर में कई जगहों पर नेहा शर्मा ने अपने पिता के समर्थन में रोड शो किया. हालांकि रोड शो के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी. माना जा रहा है कि भागलपुर की जंग जीतने के लिए अजीत शर्मा ने अपना आखिरी दांव खेला है. नेहा शर्मा के आने से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जिसे देख इंडी अलाइंस के नेता कार्यकर्ताओं की आंखों की चमक बढ़ गई है.
कौन हैं अभिनेत्री नेहा शर्मा: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा करीब 17न साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. साल 2007 में टॉलीवुड यानी तेलुगू फिल्म चिरुथा से करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार चिरंजीती के बेटे रामचरण तेजा की भी डेब्यू फिल्म थी. चिरुथा ने काफी अच्छा बिजनेस किया. इसके बाद नेहा शर्मा ने कई तेलुगू में फिल्में की.