जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में पेयजल आपूर्ति और कनेक्शन देने में लापरवाही बरतने पर जलदाय विभाग के दो इंजीनियरों पर गाज गिरी है. विभाग के दोनों ही इंजीनियरों का तबादला जयपुर से दूर कर दिया गया है. विभाग की ओर से शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया था. वहीं, जारी आदेश के तहत सांगानेर के सहायक अभियंता रवि कुमार जांगिड़ का तबादला जैसलमेर के पोकरण में कर दिया गया है तो सांगानेर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता ज्ञानचंद बेरवा का तबादला गडरा रोड बाड़मेर कर दिया गया है.
दोनों ही अभियंताओं की लंबे समय से लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. विभाग के शासन सचिव समित शर्मा के निर्देश पर संयुक्त शासन सचिव प्रवीण लेखरा ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए. रवि कुमार जांगिड़ का पिछले दो साल में करीब पांच बार स्थानांतरण हो चुका है.
इसे भी पढ़ें - काम में लापरवाही को लेकर सीएम भजनलाल सख्त, बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं - review meeting
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में पानी, बिजली व अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली थी. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में जलदाय विभाग के दोनों इंजीनियरों की लापरवाही की शिकायत भी मिली थी. इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिए थे.
मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद विभाग के दोनों ही अभियंताओं का तबादला कर दिया गया. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर अक्सर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलता है. विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाकर कई बार बयानबाजी करता रहा है.