कोटा. राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी कर दिया है. इस परिणाम को नीट यूजी राजस्थान काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसमें जनरल की सरकारी सीट पर लास्ट कट ऑफ 19399 रही है, जबकि मैनेजमेंट कोटे में लास्ट कट ऑफ जनरल कैटेगरी में 55649 रही है.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का तृतीय राउंड अलॉटमेंट शनिवार देर रात 12:00 के आसपास जारी किया गया था. जिसे रविवार सुबह वेबसाइट से हटा लिया गया है. इसके संबंध में नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर काउंसलिंग बोर्ड ने दिया है. जिसके तहत बताया है कि 10 अक्टूबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन के चलते इसे फिलहाल हटाया गया है. जल्द ही अपडेटेड राउंड 3 सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.
हालांकि इस जारी किए गए सीट अलॉटमेंट के अनुसार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पहले की तरह सवाई मान सिंह मेडिकल (SMS) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स की प्रथम चॉइस रहा व गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा सबसे बाद की पसंद रही. इस साल बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है. ऐसे में कैंडिडेट को अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना अनिवार्य है.
सरकारी एमबीबीएस सीट पर यह रही है दूसरे राउंड की कटऑफ :-
- जनरल बॉयज - 19399
- जनरल गर्ल्स - 19511
- ओबीसी बॉयज - 20060
- ओबीसी गर्ल्स - 19666
- ईडब्ल्यूएस बॉयज - 21971
- ईडब्ल्यूएस गर्ल्स - 21439
- एमबीसी बॉयज - 28537
- एमबीसी गर्ल्स - 29511
- एससी बॉयज - 116819
- एससी गर्ल्स - 115154
- एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज - 134219
- एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स - 130243
- एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज - 322344
- एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स - 319838
सरकारी मैनेजमेंट एमबीबीएस सीट पर यह रही है दूसरे राउंड की कटऑफ :-
- जनरल बॉयज - 55649
- जनरल गर्ल्स - 58078
- ओबीसी बॉयज - 60195
- ओबीसी गर्ल्स - 59450
- ईडब्ल्यूएस बॉयज - 62929
- ईडब्ल्यूएस गर्ल्स - 62046
- एमबीसी बॉयज - 122416
- एमबीसी गर्ल्स - 148502
- एससी बॉयज - 443778
- एसी गर्ल्स - 460434
- एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज - 303181
- एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स - 315332
- एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज - 1290098
- एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स - 1305448