सागर। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने नीट यूजी परीक्षा-2024 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. देश भर में 23 लाख 80 हजार बच्चों ने नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन किया था. रिजल्ट के बाद बेहतर कॉलेज और कोर्स के लिए स्टूडेंट्स ने तैयारी भी शुरू कर दी है. अगर आप नीट यूजी 2024 में क्वालीफाई कर गए हैं, तो काउंसिलिंग की तैयारी में अभी से जुट जाएं. हालांकि अभी काउंसिलिंग का कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन काउंसिलिंग के लिए कैसे आवेदन करें और क्या दस्तावेज है. उसे अभी से तैयार किया जा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि नीट यूजी की काउंसिलिंग के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज तैयार रखना होगा.
कौन- कौन से दस्तावेज अभी कर लें तैयार
नीट यूजी 2024 की काउंसिलिंग का कार्यक्रम भले अभी ना आया हो, लेकिन अगर आप काउंसिलिंग में शामिल होना चाहते हैं, तो दस्तावेज पहले तैयार कर लें. आइए जानते हैं कि काउंसिलिंग के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं.
नीट प्रवेश पत्र
सबसे पहले नीट काउंसिलिंग के लिए आपको एडमिट कार्ड दस्तावेज के साथ जमा करना होगा. जो ये बताता है कि आप नीट एग्जाम में बैठे थे. इंजीनियरिंग की तरह मेडिकल प्रवेश में ये प्रावधान नहीं है कि अगर आपने जी मैन्स नहीं दी है, तो भी इंजीनियरिंग की काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं.
नीट स्कोरकार्ड या रैंक सर्टिफिकेट
प्रवेश पत्र के अलावा नीट यूजी 2024 का परीक्षा परिणाम भी नीट स्कोरकार्ड काउंसिलिंग में महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इससे आपकी रैंक और प्राप्त अंकों की जानकारी मिलेगी.
जन्म प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर हाईस्कूल परीक्षा की मार्कशीट लगानी होगी. दसवीं की मार्कशीट में जो जन्म तारीख होगी, वहीं जन्म तारीख मान्य होगी.
हायर सेंकेडरी परीक्षा की मार्कशीट
नीट यूजी 2024 परीक्षा के साथ मेडिकल में प्रवेश के लिए आपको हायर सेंकेण्डरी का रिजल्ट भी पेश करना होगा, क्योंकि मेडिकल में प्रवेश के लिए हायर सेकेंडरी परीक्षा पास होना जरूरी है.
पहचान पत्र
नीट यूजी 2024 काउंसिलिंग के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट तैयार करके रखें.
पासपोर्ट फोटो
नीट यूजी 2024 काउंसिलिंग आपको ताजा आठ पासपोर्ट आकार के फोटो जरूरी होंगे.
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट
इसका मतलब ये है कि मेडिकल एडमिशन पात्रता के मापदंड पूरा करने और दस्तावेज के सत्यापन तक आपका प्रवेश प्रोविजनल होगा.जब तक तय पात्रता मानदंड पूरा नहीं करते और संस्थान स्तर पर दस्तावेज का सत्यापन नहीं हो जाता है, तब तक प्रवेश अंतिम नहीं माना जाएगा. सीट आवंटन के बाद दस्तावेज और उसकी फोटोकॉपी के साथ आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. जिसके बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी. यदि प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों और दी गई जानकारी और पात्रता मानदंडों में कोई विसंगति हैं, तो आपका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा.
यहां पढ़ें... NEET में नहीं हुए सफल तो निराश होने की जरुरत नहीं, एक क्लिक में जानें स्वर्णिम करियर के ढेरों विकल्प JEE मेन्स के बिना भी मिलेगा एडमिशन, सप्लीमेंट्री से 12वीं पास भी बन सकते हैं इंजीनियर |
जाति प्रमाण पत्र
नीट यूजी 2024 के लिए अगर आप आरक्षित वर्ग में आवेदन कर रहे हैं, तो जाति प्रमाण पत्र जरूरी होगा.
PWD प्रमाणपत्र
अगर आप विकलांग कोटे में एडमिशन चाहते हैं, तो विकलांगता सर्टिफिकेट भी लगाना होगा.
इसके अलावा डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए एनआरआई/ओसीआई (भारतीय विदेशी नागरिकता) वाले उम्मीदवारों को दूतावास प्रमाण पत्र की पासपोर्ट प्रति,
प्रायोजन शपथ पत्र (यह बताते हुए कि प्रायोजक अध्ययन की पूरी अवधि के लिए खर्च वहन करने के लिए तैयार है) संबंध शपथ पत्र (प्रायोजक के साथ उम्मीदवार का संबंध) वाले दस्तावेज पेश करना होगा.