कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आयोजित नीट यूजी परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग में राउंड 2 के तहत 10 सितंबर तक चॉइस फिलिंग की तारीख दी गई है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की सूचना के अनुसार ने राष्ट्रीय स्तर पर कैंडिडेट से एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे गए थे.
इन प्राप्त आवेदनों में से 453 कैंडिडेट को एनआरआई स्टेटस जारी कर दिया गया है. इन कैंडिडेट की 9 पेज की सूची एमसीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. यह सूची प्रोविजनल है. इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक ओरिजिनल-डॉक्यूमेंट ठीक पाए जाने पर इन्हें एनआरआई कोटे के तहत एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का आवंटन किया जाएगा. दूसरी तरफ काउंसलिंग राउंड-2 में शामिल होने के लिए दिव्यांग कैंडिडेट को दिव्यांगता प्रमाण पत्र 9 सितंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त करना होगा. यह सर्टिफिकेट भी पहले से घोषित किए गए सेंटर से ही लेना होगा.
एनआरआई स्पॉन्सर के जरिए जमा करनी होगी फीस : देव शर्मा ने बताया कि एनआरआई स्टेटस प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को अब एनआरआई कोटे की सीट से आवंटन हो सकेगा. इन सभी कैंडिडेट्स को 10 सितंबर तक चॉइस फिलिंग करनी होगी. इसके बाद 13 सितंबर को दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट में इन्हें भी एनआरआई कोटे की सीट अलॉट हो जाएगी. इन कैंडिडेट को सुप्रीम कोर्ट के जारी किए गए दिशा-निर्देशानुसार एनआरआई एनआरआई स्पॉन्सरर की जानकारी मय पासपोर्ट, वीजा व एंबेसी-सर्टिफिकेट देनी थी. इसके साथ ही एमबीबीएस कोर्स फीस डिपॉजिट करने का एफिडेविट भी देना था. एसएमएस सीट अलॉटमेंट होने के बाद उन्हें फीस भी एनआरआई स्पॉन्सर के जरिए जमा करानी होगी.