नीमच: जीरन थाना क्षेत्र के चीताखेड़ा में लूट की घटना हुई है. आरोप है कि बुधवार दिनदहाड़े मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में मोटरसाइकिल सवार हथियारों से लैस 2 लूटेरों ने फायरिंग करते हुए बैंक में घुसकर बैंक को लूट लिया. फायरिंग के दौरान बैंक में तैनात चपरासी बंशीलाल दायमा और हितग्राही महिला मांगी बाई पति प्रहलाद मीणा को गोली लग गई. साथ ही एक अन्य महिला भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
घटना से इलाके में दहशत
वहीं, लूटेरे जाते वक्त हवाई फायरिंग करते हुए राजस्थान की तरफ भाग निकले. घटना के बाद चीताखेड़ा में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन सहित पुलिस मौके पर पहुंची. फायरिंग के दौरान पुलिस ने बंदूक से निकले कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
Also Read: बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर की चरवाहे की हत्या, 50 बकरियां लूटकर भागे फिल्मी स्टाइल में सेल्समैन से लूट, चलती वैन के आगे खड़ी कर दी बाइक और तान दी बंदूक |
राजस्थान की तरफ भागे आरोपी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और नगर में लगे अन्य स्थलों पर फुटेज चेक किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है घटना में दो आरोपियों ने 71 हजार रुपए की लूट की है, हालाकि मामला जांच में है. नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि, ''मामले में पुलिस को लुटेरों के राजस्थान की तरफ भागते हुए कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. हमारी टीम लगातार उनका पीछा कर रही है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.''