ETV Bharat / state

बेटी के साथ मंदिर पहुंचे अशोक चौधरी, पूजा के बाद शुरू किया चुनावी प्रचार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Samastipur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम शुरू है, समस्तीपुर सीट पर डेव्यू कर रही एलजेपीआर की युवा नेता शांभवी चौधरी अपने कर्मक्षेत्र में एक्टिव हो गई हैं. अपने पिता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी समेत बड़ी संख्या में एनडीए के बड़े दिगज्जो के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में माथा टेक उन्होंने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 3:08 PM IST

शांभवी चौधरी का चुनाव प्रचार

समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर मतदान होना है. वहीं इसी महीने के 18 अप्रैल को इसे लेकर नामांकन की तारीख तय है. बहरहाल उम्मीदवार अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर एलजेपीआर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी भी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई हैं.

बेटी के चुनाव प्रचार में जुटे अशोक चौधरी: गुरुवार की सुबह समस्तीपुर पहुंची शांभवी चौधरी अपने पिता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के साथ जिला मुख्यालय पहंची, जहां कर्पूरी ठाकुर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहर के प्रसिद्ध बाबा थानेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने अपने इस क्षेत्र में रोड शो निकला, इस दौरान लोजपाआर नेताओं के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दलों के बड़े नेता मौजूद रहे.

मंदिर पहुंची शांभवी चौधरी
मंदिर पहुंची शांभवी चौधरी

जीत के साथ करेंगी विकास का काम: मौके पर समस्तीपुर सुरक्षित सीट की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने कहा कि वह जनता का आशीर्वाद लेने आई हैं. वहीं उनकी कोशिश है कि इस सीट पर जीत के साथ ही वह समस्तीपुर के विकास में अपनी भूमिका निभाए. वहीं मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता वह राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि "बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. 18 अप्रैल को इसे लेकर नामांकन की तारीख तय है. "

"मुझे सभी का आशिर्वाद और प्यार मिल रहा है, ये सौभाग्य की बात है. जीत के साथ ही समस्तीपुर के विकास में अपनी भूमिका निभाउंगी."-शांभवी चौधरी, एनडीए प्रत्याशी

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

नहीं हुआ है विरोधी चेहरे का ऐलान: गौरतलब हो कि समस्तीपुर सुरक्षित सीट, बिहार के सियासत में हॉट केक बन गया है. दरअसल जिस तरह आखिरी वक्त में चिराग पासवान ने शांभवी चौधरी के नाम का एलान किया उसको लेकर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं. वैसे दूसरी तरफ यह सीट कांग्रेस के पाले में है, अब तक शांभवी के सामने विरोधी चेहरे का ऐलान कांग्रेस ने नहीं किया है.

पढ़ें-समस्तीपुर में बेटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अशोक चौधरी ने संभाला मोर्चा, चिराग पासवान का जताया आभार - Lok Sabha Election 2024

शांभवी चौधरी का चुनाव प्रचार

समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर मतदान होना है. वहीं इसी महीने के 18 अप्रैल को इसे लेकर नामांकन की तारीख तय है. बहरहाल उम्मीदवार अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर एलजेपीआर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी भी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई हैं.

बेटी के चुनाव प्रचार में जुटे अशोक चौधरी: गुरुवार की सुबह समस्तीपुर पहुंची शांभवी चौधरी अपने पिता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के साथ जिला मुख्यालय पहंची, जहां कर्पूरी ठाकुर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहर के प्रसिद्ध बाबा थानेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने अपने इस क्षेत्र में रोड शो निकला, इस दौरान लोजपाआर नेताओं के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दलों के बड़े नेता मौजूद रहे.

मंदिर पहुंची शांभवी चौधरी
मंदिर पहुंची शांभवी चौधरी

जीत के साथ करेंगी विकास का काम: मौके पर समस्तीपुर सुरक्षित सीट की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने कहा कि वह जनता का आशीर्वाद लेने आई हैं. वहीं उनकी कोशिश है कि इस सीट पर जीत के साथ ही वह समस्तीपुर के विकास में अपनी भूमिका निभाए. वहीं मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता वह राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि "बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. 18 अप्रैल को इसे लेकर नामांकन की तारीख तय है. "

"मुझे सभी का आशिर्वाद और प्यार मिल रहा है, ये सौभाग्य की बात है. जीत के साथ ही समस्तीपुर के विकास में अपनी भूमिका निभाउंगी."-शांभवी चौधरी, एनडीए प्रत्याशी

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

नहीं हुआ है विरोधी चेहरे का ऐलान: गौरतलब हो कि समस्तीपुर सुरक्षित सीट, बिहार के सियासत में हॉट केक बन गया है. दरअसल जिस तरह आखिरी वक्त में चिराग पासवान ने शांभवी चौधरी के नाम का एलान किया उसको लेकर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं. वैसे दूसरी तरफ यह सीट कांग्रेस के पाले में है, अब तक शांभवी के सामने विरोधी चेहरे का ऐलान कांग्रेस ने नहीं किया है.

पढ़ें-समस्तीपुर में बेटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अशोक चौधरी ने संभाला मोर्चा, चिराग पासवान का जताया आभार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.