ETV Bharat / state

करनाल पहुंचे NCP अध्यक्ष शरद पवार, बोले- 'बीजेपी ने 10 सालों में किए वादे नहीं किए पूरे, पीएम ने जनता के साथ किया झल'

Sharad Pawar On PM Modi: करनाल पहुंचे एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पिछले दस सालों में हमने नरेंद्र मोदी का राज देख लिया है. जिसमें पीएम ने जनता से वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए गए और लोगों के साथ धोखा किया है.

Sharad Pawar On PM Modi
Sharad Pawar On PM Modi
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 21, 2024, 8:20 PM IST

करनाल: हरियाणा में मंगलवार को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में एनसीपी व आईएनएलडी के संयुक्त लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र मराठा के लिए जनसमर्थन की मांग करने पहुंचे एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हमने नरेंद्र मोदी का राज देख लिया है. जिसमें पीएम ने जनता से वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए गए और लोगों के साथ धोखा किया है.

'चुनाव में दिख रहा गठबंधन का असर': वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ बहुत ही गलत किया. किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने किसानों का रास्ता रोककर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया. किसान भी एक साल तक सड़कों पर बैठे रहे और अंत में किसानों की जीत हुई, जहां सरकार को झुकना ही पड़ा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. कई हिस्सों में गठबंधन का असर साफतौर पर देखा जा रहा है. अब हरियाणा में चुनाव होना है. देश के किसानों, नौजवानों के लिए ये चुनाव अहम है.

'जनता सब देख रही है': वहीं, पवार ने कहा कि जब देश आजाद नहीं हुआ था तो हर कोने से देश के लोग अंग्रेजों के खिलाफ खड़े थे. देश को आजादी दिलाने के लिए कई लोगों ने अपनी जान दे दी और अपने जीवन को देश पर कुर्बान कर दिया. 1947 में यह देश आजाद हो गया. आजादी के बाद देश के प्रधानमंत्रियों ने देश को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार क्या कर रही है. ये सभी अच्छी तरह से समझ रहे हैं. जनता भी सब कुछ देख रही है.

अभय चौटाला का बीजेपी पर निशाना: इस दौरान जनसभा में मौजूद इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि 10 साल तक बीजेपी का राज रहा. लोगों ने कांग्रेस से परेशान होकर बीजेपी को सत्ता दी. लेकिन बीजेपी ने अपने वादे पूरे न करके बल्कि जनता के खिलाफ ऐसे फैसले लिए, जिससे जनता परेशान हो गई. आज जनता यही चाहती है कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने की बात तो करती है लेकिन लोगों का फैसला है कि बीजेपी की जमानत जब्त करवानी है.

अभय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर आरोप: वहीं, चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दोनों ही पा4टियां नूराकुश्ती करके इस हरियाणा को बर्बाद करना चाहती है. हुड्डा एंड पार्टी खुद को कांग्रेस के सर्वेसर्वा बताते हैं, लेकिन ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों को खत्म करने का काम कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रचार कर रही है.

ये भी पढ़ें: उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- '400 महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी को पीएम मोदी ने दिया टिकट, आरोपियों के लिए कर रहे वोटिंग अपील' - Uday Bhan allegations on PM Modi

ये भी पढ़ें: रोहतक में जेपी नड्डा ने प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए मांगा जनसमर्थन, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा हुड्डा का गढ़ - JP Nadda road show in Rohtak

करनाल: हरियाणा में मंगलवार को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में एनसीपी व आईएनएलडी के संयुक्त लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र मराठा के लिए जनसमर्थन की मांग करने पहुंचे एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हमने नरेंद्र मोदी का राज देख लिया है. जिसमें पीएम ने जनता से वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए गए और लोगों के साथ धोखा किया है.

'चुनाव में दिख रहा गठबंधन का असर': वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ बहुत ही गलत किया. किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने किसानों का रास्ता रोककर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया. किसान भी एक साल तक सड़कों पर बैठे रहे और अंत में किसानों की जीत हुई, जहां सरकार को झुकना ही पड़ा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. कई हिस्सों में गठबंधन का असर साफतौर पर देखा जा रहा है. अब हरियाणा में चुनाव होना है. देश के किसानों, नौजवानों के लिए ये चुनाव अहम है.

'जनता सब देख रही है': वहीं, पवार ने कहा कि जब देश आजाद नहीं हुआ था तो हर कोने से देश के लोग अंग्रेजों के खिलाफ खड़े थे. देश को आजादी दिलाने के लिए कई लोगों ने अपनी जान दे दी और अपने जीवन को देश पर कुर्बान कर दिया. 1947 में यह देश आजाद हो गया. आजादी के बाद देश के प्रधानमंत्रियों ने देश को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार क्या कर रही है. ये सभी अच्छी तरह से समझ रहे हैं. जनता भी सब कुछ देख रही है.

अभय चौटाला का बीजेपी पर निशाना: इस दौरान जनसभा में मौजूद इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि 10 साल तक बीजेपी का राज रहा. लोगों ने कांग्रेस से परेशान होकर बीजेपी को सत्ता दी. लेकिन बीजेपी ने अपने वादे पूरे न करके बल्कि जनता के खिलाफ ऐसे फैसले लिए, जिससे जनता परेशान हो गई. आज जनता यही चाहती है कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने की बात तो करती है लेकिन लोगों का फैसला है कि बीजेपी की जमानत जब्त करवानी है.

अभय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर आरोप: वहीं, चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दोनों ही पा4टियां नूराकुश्ती करके इस हरियाणा को बर्बाद करना चाहती है. हुड्डा एंड पार्टी खुद को कांग्रेस के सर्वेसर्वा बताते हैं, लेकिन ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों को खत्म करने का काम कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रचार कर रही है.

ये भी पढ़ें: उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- '400 महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी को पीएम मोदी ने दिया टिकट, आरोपियों के लिए कर रहे वोटिंग अपील' - Uday Bhan allegations on PM Modi

ये भी पढ़ें: रोहतक में जेपी नड्डा ने प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए मांगा जनसमर्थन, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा हुड्डा का गढ़ - JP Nadda road show in Rohtak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.