ETV Bharat / state

नक्सलियों को 2024 में लगे तगड़े झटके, अबूझमाड़ के सबसे बड़े एनकाउंटर से माओवादी हुए चित - BIG NAXAL ENCOUNTER IN 2024

माओवादियों के अंत की डेडलाइन गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तय कर दी है.

BIG NAXAL ENCOUNTER IN BASTAR
नक्सलियों को 2024 में लगे तगड़े झटके (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 9:03 AM IST

बस्तर: साल 2024 माओवादियों के लिए खौफ का साल साबित हुआ. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने माओवादियों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. बीजापुर से लेकर कांकेर तक माओवादियों की लाशें बिछ गई. साल 2024 में जवानों को सबसे बड़ी सफलता अबूझमाड़ में मिली. संयुक्त फोर्स ने एक साथ 38 माओवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार नक्सली बस्तर में ढेर हुए. इस एनकाउंटर के बाद जवानों का हौसला अपने चरम पर है.

साल 2024 में हुए बड़े एनकाउंटर: 4 अक्टूबर 2024 को थुलथुली और नेंदूर गांव के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया. इसके पहले 16 अप्रैल 2024 को फोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान कांकेर में 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में ज्यादतर नक्सली हार्डकोर और इनामी थे. दो बड़े एनकाउंट से नक्सली बस्तर में पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए. नक्सलियों की कमर टूटने के बाद जवान अब माओवादियों के सेफ जोन में सर्चिंग कर रहे हैं.

BIG NAXAL ENCOUNTER IN BASTAR
बस्तर में इस साल के बड़े एनकाउंटर (ETV Bharat GFX)

बस्तर में पुलिस कैंप से बनी बात: बस्तर से नक्सलियों के पैर उखाड़ने के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में कैंप बनाए जा रहे हैं. बस्तर दौरे पर आए अमित शाह ने खुद कहा कि अबतक 25 पुलिस कैंप स्थापित किए जा चुके हैं. पुलिस कैंपों की मदद से गांव वालों को इलाज और राशन भी आसानी से मिल रहा है. पुलिस कैंप स्थापित होने से माओवादी लगातार सिमटते जा रहे हैं. बढ़ते दबाव के चलते माओवादी बड़ी संख्या में सरेंडर कर रहे हैं और पकड़े भी जा रहे हैं.

26 का प्रण, आतंक का अंत: अमित शाह ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक माओवादियों का खात्मा हर हाल में कर दिया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री ने बस्तर की धरती चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सली या तो सरेंडर करें या सीने पर गोली खाएं. इसके साथ ही नक्सलियों से अमित शाह ने अपील भी की है. शाह ने कहा कि हम आपके सरेंडर के लिए बेहतरीन पॉलिसी लेकर आए हैं. पुनर्वास नीति के तहत आपको जमीन, घर और व्यापार के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

BIG NAXAL ENCOUNTER IN BASTAR
बस्तर में इस साल के बड़े एनकाउंटर (ETV Bharat GFX)

साल 2024 में हुए बड़े एनकाउंटर

  • 22 नवंबर 2024: सुकमा में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 10 माओवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक कमांडर भी शामिल है. मारा गया कमांडर लंबे वक्त से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक कमांडर 60 से लेकर 80 जवानों की शहादत में शामिल था.
  • 16 नवंबर 2024: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सली ढेर हुए. मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर के बार्डर एरिया में हुआ. मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगलों में हुई. सुरक्षाबलों की टीम ज्वाइंट सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी.
  • 04 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों को अबूझमाड़ के जंगलों में ढेर कर दिया. एनकाउंटर नारायणपुर दंतेवाड़ा जिले के बार्डर एरिया में थुलथुली और नेंदूर गांव के बीच हुई. अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया. एनकाउंटर को डीआरजी और एसटीएफ की टीम शामिल रही.
  • 03 सितंबर 2024: दंतेवाड़ा में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 9 माओवादियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे.
  • 02 जुलाई 2024: नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 15 जून 2024: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 8 माओवादी मारे गए. ड्यूटी के दौरान 1 जवान की भी जान चली गई जबकी 2 जवान जख्मी हुए.
  • 07 जुलाई 2024: फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में पीएलजीए के 6 माओवादी नारायणपुर में ढेर हुए. मारे गए माओवादियों पर कुल 38 लाख का इनाम शासन ने रखा था.
  • 23 मई 2024: नक्सल प्रभावित नारायपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में हुई मुठभेड़ में 8 हार्डकोर नक्सली मारे गए.
  • 10 मई 2024: बीजापुर में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. 12 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. मुठभेड़ गंगालूर थाना इलाके के पीडिया गांव के पास हुई.
  • 30 अप्रैल 2024: नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती इलाके में हुए मुठभेड़ में 9 हार्डकोर नक्सली मारे गए. मारे गए माओवादियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल रही. बस्तर आई सुंदरराज पी के मुताबिक एनकाउंटर सुबह 6 बजे अबूझमाड़ के टेकमेटा और काकुर गांव के जंगलों में हुई. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वो इलाका नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है.
  • 16 अप्रैल 2024: कांकेर में जिला पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में कई इनामी नक्सली शामिल थे.
  • 02 अप्रैल 2024: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में फोर्स ने 13 माओवादियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर बीजापुर के लेंड्रा गांव के जंगल में हुई.
  • 27 मार्च 2024: बीजापुर में 2 महिला नक्सली समेत 6 माओवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया. बस्तर आई जी के मुताबिक एनकाउंटर बासागुड़ा थाना इलाके के चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगलों में हुई.
  • 27.02.2024: बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली IED प्लांट कर रहे थे. मौके पर पहुंचे जवानों ने 4 माओवादियों को मार गिराया.
  • 03.02.2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 2 माओवादियों को मार गिराया.
कांकेर एनकाउंटर में जख्मी बीएसएफ जवान ने दिया मूंछों पर ताव, कहा आ रहा हूं मैं - KANKER ENCOUNTER
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
कांकेर एनकाउंटर में 200 जवानों ने चलाई थी गोलियां, जानिए मुठभेड़ की पूरी कहानी - NAXAL ENCOUNTER IN KANKER
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker
एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ के कॉप हैं टॉप, 5 महीने में 120 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट - Chhattisgarh cops are top
बस्तर में नक्सलियों का AK 47 से एनकाउंटर करने वाली कमांडो बेटियों ने थामी कलम - Female commando of bastar
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से फुल स्टोरी, भंडारपदर में गोलियों और बमों की हुई बारिश
टारगेट पर था नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर अभय, अबतक का सबसे लंबा एनकाउंटर
कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची
नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस
ग्राउंड जीरो से अबूझमाड़ एनकाउंटर की फुल स्टोरी, कैसे 31 नक्सलियों का हुआ खात्मा गोलियों के निशान दे रहे गवाही
अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur

बस्तर: साल 2024 माओवादियों के लिए खौफ का साल साबित हुआ. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने माओवादियों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. बीजापुर से लेकर कांकेर तक माओवादियों की लाशें बिछ गई. साल 2024 में जवानों को सबसे बड़ी सफलता अबूझमाड़ में मिली. संयुक्त फोर्स ने एक साथ 38 माओवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार नक्सली बस्तर में ढेर हुए. इस एनकाउंटर के बाद जवानों का हौसला अपने चरम पर है.

साल 2024 में हुए बड़े एनकाउंटर: 4 अक्टूबर 2024 को थुलथुली और नेंदूर गांव के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया. इसके पहले 16 अप्रैल 2024 को फोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान कांकेर में 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में ज्यादतर नक्सली हार्डकोर और इनामी थे. दो बड़े एनकाउंट से नक्सली बस्तर में पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए. नक्सलियों की कमर टूटने के बाद जवान अब माओवादियों के सेफ जोन में सर्चिंग कर रहे हैं.

BIG NAXAL ENCOUNTER IN BASTAR
बस्तर में इस साल के बड़े एनकाउंटर (ETV Bharat GFX)

बस्तर में पुलिस कैंप से बनी बात: बस्तर से नक्सलियों के पैर उखाड़ने के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में कैंप बनाए जा रहे हैं. बस्तर दौरे पर आए अमित शाह ने खुद कहा कि अबतक 25 पुलिस कैंप स्थापित किए जा चुके हैं. पुलिस कैंपों की मदद से गांव वालों को इलाज और राशन भी आसानी से मिल रहा है. पुलिस कैंप स्थापित होने से माओवादी लगातार सिमटते जा रहे हैं. बढ़ते दबाव के चलते माओवादी बड़ी संख्या में सरेंडर कर रहे हैं और पकड़े भी जा रहे हैं.

26 का प्रण, आतंक का अंत: अमित शाह ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक माओवादियों का खात्मा हर हाल में कर दिया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री ने बस्तर की धरती चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सली या तो सरेंडर करें या सीने पर गोली खाएं. इसके साथ ही नक्सलियों से अमित शाह ने अपील भी की है. शाह ने कहा कि हम आपके सरेंडर के लिए बेहतरीन पॉलिसी लेकर आए हैं. पुनर्वास नीति के तहत आपको जमीन, घर और व्यापार के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

BIG NAXAL ENCOUNTER IN BASTAR
बस्तर में इस साल के बड़े एनकाउंटर (ETV Bharat GFX)

साल 2024 में हुए बड़े एनकाउंटर

  • 22 नवंबर 2024: सुकमा में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 10 माओवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक कमांडर भी शामिल है. मारा गया कमांडर लंबे वक्त से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक कमांडर 60 से लेकर 80 जवानों की शहादत में शामिल था.
  • 16 नवंबर 2024: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सली ढेर हुए. मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर के बार्डर एरिया में हुआ. मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगलों में हुई. सुरक्षाबलों की टीम ज्वाइंट सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी.
  • 04 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों को अबूझमाड़ के जंगलों में ढेर कर दिया. एनकाउंटर नारायणपुर दंतेवाड़ा जिले के बार्डर एरिया में थुलथुली और नेंदूर गांव के बीच हुई. अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया. एनकाउंटर को डीआरजी और एसटीएफ की टीम शामिल रही.
  • 03 सितंबर 2024: दंतेवाड़ा में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 9 माओवादियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे.
  • 02 जुलाई 2024: नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 15 जून 2024: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 8 माओवादी मारे गए. ड्यूटी के दौरान 1 जवान की भी जान चली गई जबकी 2 जवान जख्मी हुए.
  • 07 जुलाई 2024: फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में पीएलजीए के 6 माओवादी नारायणपुर में ढेर हुए. मारे गए माओवादियों पर कुल 38 लाख का इनाम शासन ने रखा था.
  • 23 मई 2024: नक्सल प्रभावित नारायपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में हुई मुठभेड़ में 8 हार्डकोर नक्सली मारे गए.
  • 10 मई 2024: बीजापुर में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. 12 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. मुठभेड़ गंगालूर थाना इलाके के पीडिया गांव के पास हुई.
  • 30 अप्रैल 2024: नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती इलाके में हुए मुठभेड़ में 9 हार्डकोर नक्सली मारे गए. मारे गए माओवादियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल रही. बस्तर आई सुंदरराज पी के मुताबिक एनकाउंटर सुबह 6 बजे अबूझमाड़ के टेकमेटा और काकुर गांव के जंगलों में हुई. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वो इलाका नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है.
  • 16 अप्रैल 2024: कांकेर में जिला पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में कई इनामी नक्सली शामिल थे.
  • 02 अप्रैल 2024: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में फोर्स ने 13 माओवादियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर बीजापुर के लेंड्रा गांव के जंगल में हुई.
  • 27 मार्च 2024: बीजापुर में 2 महिला नक्सली समेत 6 माओवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया. बस्तर आई जी के मुताबिक एनकाउंटर बासागुड़ा थाना इलाके के चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगलों में हुई.
  • 27.02.2024: बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली IED प्लांट कर रहे थे. मौके पर पहुंचे जवानों ने 4 माओवादियों को मार गिराया.
  • 03.02.2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 2 माओवादियों को मार गिराया.
कांकेर एनकाउंटर में जख्मी बीएसएफ जवान ने दिया मूंछों पर ताव, कहा आ रहा हूं मैं - KANKER ENCOUNTER
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
कांकेर एनकाउंटर में 200 जवानों ने चलाई थी गोलियां, जानिए मुठभेड़ की पूरी कहानी - NAXAL ENCOUNTER IN KANKER
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker
एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ के कॉप हैं टॉप, 5 महीने में 120 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट - Chhattisgarh cops are top
बस्तर में नक्सलियों का AK 47 से एनकाउंटर करने वाली कमांडो बेटियों ने थामी कलम - Female commando of bastar
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से फुल स्टोरी, भंडारपदर में गोलियों और बमों की हुई बारिश
टारगेट पर था नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर अभय, अबतक का सबसे लंबा एनकाउंटर
कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची
नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस
ग्राउंड जीरो से अबूझमाड़ एनकाउंटर की फुल स्टोरी, कैसे 31 नक्सलियों का हुआ खात्मा गोलियों के निशान दे रहे गवाही
अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur
Last Updated : Dec 18, 2024, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.