गया: बिहार के गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पर्चा चिपकाकर छह लोगों की हत्या करने की धमकी दी है. यह पर्चा गुरारू थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन स्थानों पर चिपकाया गया है. जैसे ही ग्रामीणों ने इस पर्चा को देखा उनमें दहशत का माहौल है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. जिन लोगों को मारने की धमकी दी गयी है उनमें जदयू का जिला स्तर का नेता भी शामिल है.
क्या है मामलाः प्राप्त जानकारी के जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि नक्सलियों ने धमकी भरा पर्चा चिपकाया था. शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों की नजर पर्चा पर पड़ी. जंगल की आग की तरह यह खबर चारों तरफ फैल गई. सूचना मिलने के बाद गुरारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पर्चा को जब्त कर थाना लेते गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी की शरारत तो नहीं है.
क्या है आरोपः नक्सलियों ने जिन लोगों को मारने की धमकी दी है, उन पर गलत तरीके से जमीन खरीदने और बेचने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने इनलोगों को भू माफिया बताया है. पर्चा के अनुसार नक्सलियों ने जमीन की खरीद बिक्री नहीं रोके जाने पर जन अदालत लगायी जाएगी कर हत्या करने की बात कही है. इन सभी लोगों पर नक्सलियों ने प्रतिबंधित जमीन को खरीदने और बेचने का आरोप लगाया है. नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पर्चा के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः स्कूल की दीवार पर पर्चा चिपकाकर लेवी मांगने वाला नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः गया में लेवी मांगने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, धमकी भरा पर्चा बरामद
इसे भी पढ़ेंः बिहार झारखंड में कई कांडो में संलिप्त नक्सली ने किया सरेंडर, नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़ा था