नवादा: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार एक्टिव होकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की बड़ी योजना बना रहे चार अभियुक्त को दबोचा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया है.
डकैती की योजना बना रहे थे: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा की रोह थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास दो देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, लूटी गई दो बाइक और 42000 कैश के साथ-साथ एक मोबाइल एवं एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.
16 अप्रैल को की थी लूट: इस संबंध में नवादा आरक्षी अधीक्षक कार्तिक के शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 16 अप्रैल की रात रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा तिलक समारोह से लौट रहे एक व्यक्ति से बाइक, दो मोबाइल एवं कुछ नगद की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
19 अप्रैल को भी की लूटपाट: वहीं, 19 अप्रैल की रात ही हीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत भी घर से बारात जाने के क्रम में कुमरावा के पास से एक व्यक्ति से बाइक, एटीएम कार्ड एवं नगद रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इन दोनों लूट की घटना के बाद एसपी ने थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
तीन अभियुक्त भागने में सफल: टीम को गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कुमरावा मरुई जाने वाले रास्ते में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश है. सूचना के आलोक में पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अन्य तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे. बाद में सभी अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में लूट की घटना में अपनी समीक्षा स्वीकार की.
अभियुक्तों की हुई पहचान: अभियुक्तों ने बताया कि उनके गिरोह द्वारा शादी तिलक समारोह में आए लोगों एवं राह चलते लोगों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चंदन कुमार, मनीष कुमार, केजीएन कुमार, नीरज कुमार के रूप में हुई है. सभी रोह थाना क्षेत्र के मरोई गांव के रहने वाले है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़े- नवादा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग का किया पर्दाफाश, तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा - ATM Fraud In Nawada