भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नवगछिया एसपी पूरण झा (SP Puran Jha) ने पदभार ग्रहण कर लिया. रविवार की देर रात पहुंचने के बाद उन्होंने सुबह दिन भर अपने थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी से मुलाकात की. देर शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नवगछिया में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर विभिन्न थाना प्रभारी एसडीपीओ व इंस्पेक्टर से मीटिंग की है. समस्याओं व अपराधियों की लिस्ट भी हमने मांगी है.
ट्रैफिक व्यवस्था होगा सुदृढ़ः उन्होंने बताया कि नवगछिया में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्पेशल वायरलेस सेट दिया जाएगा, जिससे कि ट्रैफिक पुलिस हमेशा से कनेक्शन में रहेंगे. इससे यह फायदा होगा कि अगर कोई जाम लगता है तो इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी जाएगी ताकि अतिरिक्त बलों को उस स्थान पर भेज कर जाम से छुटकारा दिलाने का काम किया जाएगा.
"पहले दिन ही लतरा गांव सहित कई अन्य गांव में पेट्रोलिंग की है. टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मंगवायी है. कितने आरोपी जेल में है और कितने टॉप टेन अपराधियों को पकड़ना बाकी है, इसकी जानकारी ली जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर काम होगा और अपराधियों की गिरफ्तारी होगी." -पूरण झा, एसपी, नवगछिया
स्मैक माफियाओं पर होगी कार्रवाईः राह चलते लोगों से लूटपाट मामले में उन्होंने बताया कि एक पूरा डाटा तैयार किया जाएगा, जिसमें कि ऐसे अपराधी जो की सड़क लूट व अन्य मामलों में शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में जहां-जहां पर स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की खरीद बिक्री व उपयोग किया जा रहा है, इसका पता लगाकर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः गड़ा मुर्दा उखाड़ने सीतामढ़ी पहुंचे IG शिवदीप लांडे, बोले-'सटीक जानकारी देने पर 25 हजार मिलेंगे'