ETV Bharat / state

कानपुर के नवेंदु मिश्रा ब्रिटेन में फिर बने सांसद; इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ शुरू की थी राजनीति - UK general elections

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 11:34 AM IST

ब्रिटेन में हुए चुनाव में कानपुर में जन्मे नवेंदु मिश्रा फिर से सांसद बन गए हैं. चुनाव जीतने के बाद नवेंदु ने अपने चचेरे भाई डॉ.हिमांशु और परिवार के अन्य सदस्यों के बात की और सभी ने नवेंदु को बधाई दी. हिमांशु ने कहा कि ब्रिटेन में बस जाने के बाद भी नवेंदु अपनी संस्कृति और परिवार को नहीं भूले हैं.

नवेंदु मिश्रा का जन्म कानपुर में हुआ
नवेंदु मिश्रा का जन्म कानपुर में हुआ (PHOTO credits Navendu family)
कानपुर के नवेंदु मिश्रा बने ब्रिटेन में सांसद (video credits Navendu family)

कानपुर: ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के कई कैंडिडेट ने जीत हासिल की है. जिनमें कानपुर में जन्मे नवेंदु मिश्रा का नाम प्रमुख है. नवेंदु मिश्रा ने लेबर पार्टी से स्टॉकपोर्ट सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. नवेंदु मिश्रा की जीत पर उनके परिवार के सदस्यों ने कानपुर में जमकर जश्न मनाया.

नवेंदु शहर के आर्यनगर के निवासे रहे हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई कानपुर से ही हुई है. उन्होंने ब्रिटेन में जीत हासिल करते ही फौरन कानपुर में अपने चचेरे भाई डॉ. हिमांशु को कॉल की और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की. सभी ने उनको जीत की बधाई दी है.

डॉ. हिमांशु ने बताया कि नवेंदु 1998-99 में परिवार के साथ ब्रिटेन चले गए थे. तब से वहीं परिवार के साथ रह रहे हैं. वहां रहने के बावजूद वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूले हैं. नवेंदु का जन्म कानपुर में हुआ. इसके बाद वह कक्षा तीन तक कानपुर में ही पढ़े, फिर मुंबई चले गए. नौकरी के चलते नवेंदु को ब्रिटेन जाना पड़ा और फिर वह नौकरी करते-करते ही राजनीति के क्षेत्र में आ गए.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजनीति में आने के बाद नवेंदु पहला चुनाव हार गए थे. हालांकि 2019 में वह दोबारा चुनाव लड़े और सांसद बन गए. इसके बाद 2024 में वह लगातार दूसरी बार सांसद बने. परिवार के सदस्यों ने बताया, कि करीब दो महीने पहले नवेंदु कानपुर आए थे. उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है. नवेंदु पूजा-पाठ बहुत अधिक करते हैं और उनकी भगवान में भी गहरी आस्था है.

नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू की. राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद कर दी. परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल में लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था. लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद कर वापस चले गए थे.

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

कानपुर के नवेंदु मिश्रा बने ब्रिटेन में सांसद (video credits Navendu family)

कानपुर: ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के कई कैंडिडेट ने जीत हासिल की है. जिनमें कानपुर में जन्मे नवेंदु मिश्रा का नाम प्रमुख है. नवेंदु मिश्रा ने लेबर पार्टी से स्टॉकपोर्ट सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. नवेंदु मिश्रा की जीत पर उनके परिवार के सदस्यों ने कानपुर में जमकर जश्न मनाया.

नवेंदु शहर के आर्यनगर के निवासे रहे हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई कानपुर से ही हुई है. उन्होंने ब्रिटेन में जीत हासिल करते ही फौरन कानपुर में अपने चचेरे भाई डॉ. हिमांशु को कॉल की और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की. सभी ने उनको जीत की बधाई दी है.

डॉ. हिमांशु ने बताया कि नवेंदु 1998-99 में परिवार के साथ ब्रिटेन चले गए थे. तब से वहीं परिवार के साथ रह रहे हैं. वहां रहने के बावजूद वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूले हैं. नवेंदु का जन्म कानपुर में हुआ. इसके बाद वह कक्षा तीन तक कानपुर में ही पढ़े, फिर मुंबई चले गए. नौकरी के चलते नवेंदु को ब्रिटेन जाना पड़ा और फिर वह नौकरी करते-करते ही राजनीति के क्षेत्र में आ गए.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजनीति में आने के बाद नवेंदु पहला चुनाव हार गए थे. हालांकि 2019 में वह दोबारा चुनाव लड़े और सांसद बन गए. इसके बाद 2024 में वह लगातार दूसरी बार सांसद बने. परिवार के सदस्यों ने बताया, कि करीब दो महीने पहले नवेंदु कानपुर आए थे. उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है. नवेंदु पूजा-पाठ बहुत अधिक करते हैं और उनकी भगवान में भी गहरी आस्था है.

नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू की. राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद कर दी. परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल में लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था. लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद कर वापस चले गए थे.

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Last Updated : Jul 6, 2024, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.