कानपुर: ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के कई कैंडिडेट ने जीत हासिल की है. जिनमें कानपुर में जन्मे नवेंदु मिश्रा का नाम प्रमुख है. नवेंदु मिश्रा ने लेबर पार्टी से स्टॉकपोर्ट सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. नवेंदु मिश्रा की जीत पर उनके परिवार के सदस्यों ने कानपुर में जमकर जश्न मनाया.
नवेंदु शहर के आर्यनगर के निवासे रहे हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई कानपुर से ही हुई है. उन्होंने ब्रिटेन में जीत हासिल करते ही फौरन कानपुर में अपने चचेरे भाई डॉ. हिमांशु को कॉल की और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की. सभी ने उनको जीत की बधाई दी है.
डॉ. हिमांशु ने बताया कि नवेंदु 1998-99 में परिवार के साथ ब्रिटेन चले गए थे. तब से वहीं परिवार के साथ रह रहे हैं. वहां रहने के बावजूद वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूले हैं. नवेंदु का जन्म कानपुर में हुआ. इसके बाद वह कक्षा तीन तक कानपुर में ही पढ़े, फिर मुंबई चले गए. नौकरी के चलते नवेंदु को ब्रिटेन जाना पड़ा और फिर वह नौकरी करते-करते ही राजनीति के क्षेत्र में आ गए.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजनीति में आने के बाद नवेंदु पहला चुनाव हार गए थे. हालांकि 2019 में वह दोबारा चुनाव लड़े और सांसद बन गए. इसके बाद 2024 में वह लगातार दूसरी बार सांसद बने. परिवार के सदस्यों ने बताया, कि करीब दो महीने पहले नवेंदु कानपुर आए थे. उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है. नवेंदु पूजा-पाठ बहुत अधिक करते हैं और उनकी भगवान में भी गहरी आस्था है.
नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू की. राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद कर दी. परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल में लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था. लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद कर वापस चले गए थे.
ये भी पढ़ें:ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई