पटना: लोगों के लिए सुरक्षित सड़कों के उद्देश्य को प्रचारित करने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. ऐसे में पटना में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पटना में 15 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन मरीन ड्राइव दीघा गोलंबर के पास लोगों को जागरूक किया गया.
ट्रैफिक एसपी ने गर्लफ्रेंड को बिना हेलमेट पकड़ा: इस दौरान एक प्रेमी जोड़े को भी पुलिस ने जागरूक किया. दरअसल एक लड़का बाइक चला रहा था और उसने खुद हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उसके साथ पीछे बैठी युवती ने हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दोनों को रोककर हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है बताया. सबसे बड़ी बात है कि एसपी ने प्रेमी जोड़े को प्यार से सख्ती का पाठ पढ़ाया.
प्रेमी जोड़े को किया जागरूक: पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने तुरंत बाइक सवार को रोका और लड़के को समझाया. साथ ही महिला को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया. पुलिस अधिकारी ने दोनों को बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन और मृत्यु का सवाल हो सकता है, और हेलमेट पहनना एक सरल लेकिन महत्वपूर्ण कदम है जो दुर्घटनाओं में जान बचा सकता है
ट्रैफिक एससी ने क्या कहा: बाइक सवार प्रेमी जोड़े को एसपी ने रोक कर कहा क्या हुआ भाई? साथ में कौन है? गर्लफ्रेंड है आपकी. गर्लफ्रेंड की आप चिंता तो नहीं कर रहे हैं. देखिये ये बड़ी दिक्कत वाली बात है कि गर्लफ्रेंड के साथ में घूम रहे हैं, उसमें कोई रोक टोक नहीं है. आप आराम से घूमिए, अच्छे से घूमिए, सुरक्षित रहिये, बिलकुल ठीक है, लेकिन पीछे वाले को भी हेलमेट पहनाइए.
"देखिये अभी नुक्कड़ नाटक यहां पे हमने करवाया. नुक्कड़ नाटक के अंदर यही हमने दिखाया है कि दो दोस्त जा रहे हैं. एक दोस्त बोलता है कि हम तो पांच मिनट में तुम्हारे को पहुंचा देंगे. स्पीड से लेके जाएंगे जो बोलता है वो बच जाता है. एक्सीडेंट में जो पीछे बैठा था उसकी मृत्यु हो जाती है."- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना
कल दिनांक 15.01.25 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर पांचवे दिन मरीन ड्राईव दीघा गोलंबर के पास के पास श्री अपराजित लोहान पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना द्वारा कुछ लोगों को हेलमेट पहना कर यातायात नियम एवं यातायात सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया।@bihar_police pic.twitter.com/HB7Hviq1w3
— Patna Traffic Police (@patna_traffic) January 16, 2025
'अपने आप को माफ़ नहीं कर पाते': अपराजित लोहान ने आगे कहा कि जिसकी मौत हो गई सो हो गई, लेकिन जिसके कारण हुई वो पूरी ज़िन्दगी फिर अपने आप को माफ़ नहीं कर पाता है. उसके पेरेंट्स, उसके दोस्त, उसके सारे जो घर वाले हैं वो सब उसी को क्वेश्चन करते हैं कि तुम चला रहे हो. उनकी नजर में तो वही दोषी है, है ना? इसलिए आप हेलमेट पहनें.
गर्लफ्रेंड को हेलमेट दिया: इसके बाद, पुलिस ने महिला को हेलमेट गिफ्ट किया और दोनों से सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए उन्हें 'हैप्पी जर्नी' कहा. यह कदम सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस की गंभीरता और आम जनता को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण था. पटना ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल सोशल साइट एक्स पर जागरूकता फैलाने का वीडियो साझा किया गया है.
बिहार में हेलमेट नियम: बिहार में मोटर वाहन अधिनियम 1988 के मुताबिक डबल हेलमेट नियम का पालन किया जाता है. नियम के अनुसार, दोपहिया वाहन पर सवार और पीछे बैठे व्यक्ति दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है. अगर उनमें से कोई भी हेलमेट के बिना पाया जाता है तो बिना हेलमेट चालान काटा जाएगा.
बिहार में बिना हेलमेट कितना जुर्माना : बिहार में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगता है. इसके अलावा गाड़ी को जब्त भी किया जा सकता है और ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए रोक दिया जा सकता है.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सड़क परिवह और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आय़ोजित किया जाता है.सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक देश में यह मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें
भागलपुर SSP ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी