सिवान: बिहार के सिवान के तीन पंचायत के मुखिया को बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया गया. इन तीनों मुखिया को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से नवाजा गया. इसको लेकर तीनों पंचायत के लोगों में काफी खुशी है और मुखिया भी काफी गदगद हैं.
इन तीन मुखियाओं को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित: सम्मानित होने वाले सिवान के मुखियाओं में लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली पंचायत के मुखिया भारतेंदु प्रसाद पांडे, दरौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबिता और जलालपुर पंचायत की मुखिया बबिता देवी शामिल हैं.
गांवों में अधिकांश विवाद ऐसे होते हैं जो स्थानीय स्तर पर सुलझाए जा सकते हैं। मेरी आपसे अपेक्षा है कि आप ग्रामवासियों के आपसी झगड़ों का पंचायत के स्तर पर ही समाधान करें। pic.twitter.com/HpFs22V1lZ
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 11, 2024
"पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से महिलाओं का राजनैतिक सशक्तीकरण हुआ हैच देश में लगभग 2 लाख 80 हजार ग्रामीण निकायों में लगभग 32 लाख निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, जिनमें 46 प्रतिशत महिलाएं हैं. पुरस्कार जीतने वाली कई पंचायतों का प्रतिनित्व महिलाएं कर रही हैं. 17 महिलाएं पुरस्कार लेने आई हैं."- द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम: तीन मुखिया के कार्यों की सराहना की गई है और अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए इनका राष्ट्रपति के हाथों सम्मान होना है. बता दें कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक कार्यक्रम है, जिसमें इन तीनों पंचायत के मुखिया भी सम्मानित किए जाएंगे.
रुकुंदीपुर मुखिया ने खूब कराया विकास: दरौंदा प्रखंद की रुकुंदीपुर की मुखिया बबिता का सम्मान होने की खबर के साथ मिलते ही मुखिया और पंचायत के लोग काफी उत्साहित हैं. बता दें कि दरौंदा प्रखंड के जलालपुर में पेयजल की काफी दिक्कत थीं और कृषि के लिए जल उपलब्ध नहीं था. जिन पर मुखिया बबिता देवी ने लगातार काम किया.
2000 से ज्यादा घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था: मुखिया बबिता ने लगभग 2000 से ज्यादा घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई. सिंचाई के लिए कृषि क्षेत्र में पानी की सुविधा उपलब्ध कराया. अब वक्त पर खेतों में सिंचाई और अच्छी फसल उगाने को लेकर किसानों में बहुत खुशी देखने को मिल रही है.
बसौली पंचायत के मुखिया का सम्मान: लकड़ी नवीगंज प्रखंड के बसौली पंचायत के मुखिया भारतेंदु प्रसाद पांडे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना पेज 2 के तहत 23 / 24 से लेकर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर इस पंचायत में अनेकों कार्य किए गए हैं. नाली गली, चौड़ीकारण, हनुमान मंदिर काली मंदिर स्थान में फेवर ब्लॉक बिछाना, गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान मृत्यु दर शून्य होना आदि समेत कई काम कराए हैं.
समस्तीपुर की मुखिया का भी सम्मान: वहीं समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर आदर्श ग्राम पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को भी सम्मानित किया जाना है. 2016 में इस पंचायत की मुखिया चुनी गई प्रेमा देवी ने अपने कामों के बलबूते इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा से सम्मानित इस पंचायत में तमाम बुनियादी सुविधाओं के साथ ही नई व हाईटेक व्यवस्था , मॉडल भवन , व्यवस्थित सड़कें मौजूद हैं.
मुजफ्फरपुर के मुखिया को पुरस्कार: देश भर के पंचायत मानकों में मुजफ्फरपुर ज़िले के कटरा प्रखंड के जजुआर मध्य पंचायत को तीसरा स्थान मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा बेहतर कार्य को लेकर पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा.
25 लाख की राशि: सम्मान के तौर पर 25 लाख की राशि भी दी गई. आपको बता दें कि जजुआर बिहार के बड़ा गांव के नाम से जाना जाता है. जो सरकार की सभी योजनाओं में उम्दा प्रदर्शन कर रही है. सरकार की सभी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. इसमें गरीबी मुक्त और आजीविका, उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव आदि विषय सम्मिलित हैं.
ये भी पढ़ें
निर्वाचन के 3 साल बाद बनी मुखिया, इसे कहते हैं किस्मत पलटना, सेमरी देवी बनी 'बाजीगर'