देहरादून: राजधानी देहरादून में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ कैंप लगाया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के तहत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर से देहरादून की विभिन्न मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. वहीं शिविरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स लोगों को स्वास्थ्य परामर्श देंगे और कुछ जांचें करने के साथ ही दवाइयां भी दी जाएंगी.
एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत देहरादून के विभिन्न वार्डों में 20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाली जनसंख्या को मेडिकल सुविधाएं प्रदान करना है. शिविरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य दिक्कतों का परीक्षण और इलाज किया जाएगा.
इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. मिशन निदेशक ने कहा कि इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से मलिन बस्तियों और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों के लोगों को विशेष मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से 27 फरवरी तक देहरादून के विभिन्न मलिन बस्तियों में होने जा रहे 20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
यहां इस दिन लगेंगे शिविर: 18 दिसंबर को संजय कॉलोनी, 23 दिसंबर को डीएल रोड़, 28 तारीख को चुक्खु वाला, 2 जनवरी को बिंदल बस्ती जबकि 6 जनवरी को कुसुम विहार मे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. इसी तरह 10 जनवरी को दून विहार, 14 जनवरी को सत्तो वाला घाटी, 18 जनवरी को मुस्लिम बस्ती, 23 जनवरी को बिहारी बस्ती, 25 जनवरी को देहरा खास, 30 जनवरी को नगर निगम कॉलोनी, 6 फरवरी को राजीव नगर, 8 फरवरी को सिंगल मंडी, 11 फरवरी को जैन प्लॉट, 14 फरवरी को चीड़ों वाला, 17 फरवरी को पथरिया पीर, 18 फरवरी को रांझा वाला, 20 फरवरी को गुजराडा मानसिंह, 24 फरवरी को सेवला कला और 27 फरवरी को नकरौंदा में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
पढ़ें-टीबी मरीजों के लिए चलाई जाएगी मोबाइल टेस्टिंग वैन, डोर टू डोर होगा चेकअप, ट्रीटमेंट की भी सहूलियत