पटना: राजधानी पटना की माही श्वेतराज ने कर्नाटक के मंगलुरु में चल रहे 17 वें सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2024 में तीन गोल्ड मेडल जीता है. स्विमिंग के तीन अलग-अलग विधाओं में माही ने पदक जीता है. इस उपलब्धि से माही नेशनल चैंपियनशिप में बिहार से एक चैंपियनशिप में 3 पदक जीतने वाली पहली मेडलिस्ट बनी हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने इस उपलब्धि के लिए माही को बधाई दी है.
अलग-अलग विधाओं में जीता गोल्ड मेडल: कर्नाटक के मंगलुरु में 17 वां सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन चल रहा है. 10 सितंबर से शुरू हुआ आयोजन 13 सितंबर को समाप्त हुआ. चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में पटना की माही श्वेत राज ने 50 मीटर बटरफ्लाई में सबसे पहले गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद 100 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीता. फिर 50 मीटर फ्री स्टाइल सेविंग में गोल्ड मेडल जीती.
भाई को देखकर शुरू की तैराकीः मूल रूप से पटना के दानापुर गोला रोड निवासी सतीश ज्योति व श्वेता ज्योति की बेटी माही वर्तमान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम स्थित साई के तरणताल में प्रशिक्षण ले रही है. माही ने सात साल की उम्र से तैराकी शुरू की. कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली बिहार की अंतरराष्ट्रीय स्वीमर माही ने अपने बड़े भाई अनमोल श्वेत राज को स्वीमिंग करते देख स्वीमिंग शुरू की थी. माही का सपना है कि वह ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीते.
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी जीत चुकी है पदक: साल 2023 में माही ने थाइलैंड में संपन्न हुए एरिना थाईलैंड एज ग्रुप स्वीमिंग चैंपियनशिप 2023 में दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे. माही ने यह पदक 50 मी. बैकस्ट्रोक और 100 मी. फ्री स्टाइल में अपने नाम किए थे. इसके बाद दुबई में आयोजित दूसरी स्पीडो इन्विटेशनल लॉन्ग कोर्स मीट 2023 में महिलाओं की 100 मीटर और 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीता था.
इसे भी पढ़ेंः 'देखो, हाफ पैंट में बेटी को भेज रहा' ताने सुनकर भी नहीं छोड़ी जिद, मिलिए बेतिया की दारोगा बेटी श्वेता शाही से - Success Story