ETV Bharat / state

बिजली कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन, मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर बिजली कंपनियां चुनने के अधिकार देने की मांग - NAD protest against ELECTRIC BILL

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 2:33 PM IST

National Akali Dal protests against power companies : दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को नेशनल अकाली दल ने बिजली के मीटर को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार से ऐसी व्यवस्था करने की मांग की जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर बिजली कंपनियों को भी चुनने का अवसर मिले और उनके बिजली के दामों में राहत मिल सके.

बिजली कंपनियों के खिलाफ नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन
बिजली कंपनियों के खिलाफ नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन (ETV BHARAT)


नई दिल्ली :राजधानी में बिजली कंपनियों की लूट के खिलाफ नेशनल अकाली दल ने सोमवार को जंतर मंतर पर बिजली के मीटर को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से इन कंपनियों पर लगाम लगाने की मांग की. नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार से ऐसी व्यवस्था करने की मांग की जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर बिजली कंपनियों को भी चुनने का अवसर मिले. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी और उपभोक्ताओं को फायदा होगा.

परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बिजली कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अपने हाथों में बिजली कंपनियों की मनमानी बंद करने, बिजली के बिलों को जीएसटी से मुक्त करने संबंधी तख्तियां और बैनर लिए हुए थे. इस अवसर पर पम्मा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के बिजली मंत्री को एक ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई.प्रदर्शनकारी जैसे ही संसद भवन की और बढ़ने लगे पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के सामने रोक दिया.

इस अवसर पर पम्मा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को बिजली कंपनियों पर लगाम लगानी चाहिए. पम्मा ने सरकार से कहा कि ऐसी स्कीम की घोषणा करें जिससे टेलीफोन, मोबाइल प्रदाता कंपनियों की तरह बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) को चुनने का विकल्प होना चाहिए. जिससे बिजली कंपनियों की मनमानी रुक सके.पम्मा ने कहा पहले मोबाइल कंपनियां को आउटगोइंग कॉल्स के लिए जहां 16 रुपए प्रति मिनट की दर से चुकाने होते थे वहीं इनकमिंग कॉल के लिए 8 रुपए तक चुकाने होते होते थे मगर अब ज्यादा कंपनियां होने के कारण आपसी कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि सस्ती से सस्ती स्कीम में लाकर सभी ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने में लगे हुए हैं. इसी प्रकार बिजली कंपनियां में भी अन्य कंपनियां आ जाएगी तो ग्राहकों को सस्ती और बढ़िया सर्विस मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पहले बिजली के खंभे में लगी आग फिर धू-धू कर जलने लगा मकान, वेस्ट दिल्ली के ख्याला में आधी रात मची चीख-पुकार

पम्मा ने कहा केंद्र सरकार ने इसका आश्वासन दिया था कि बिजली कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी. ऐसी व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं को हजारों रूपये के बिलों से छुटकारा मिलेगा. पम्मा ने कहा आज स्थिति यह हो गई है कि बिजली कंपनियों विभिन्न प्रकार के टैक्स लगा कर उपभोक्ताओं से हजारों रूपये के बिल वसूल रही है और सरकार आंखे मूंदे बैठी है. आम लोग इन बढ़े हुए बिलों से त्राही-त्राही कर रहे है. आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार को उनकी परेशानी को देखते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए.इस अवसर पर दलजीत सिंह चग्गर, रूप सिंह गुसाईं, रश्मीत कौर बिंद्रा, सुनीता अरोड़ा, रूबी जिंदल, भूपेंद्र कपूर, सुखदेव सिंह. प्रीति गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : मानसून में बिजली के तारों व खंभों से बनाए रखें दूरी, रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से जा चुकी है यात्री की जान


नई दिल्ली :राजधानी में बिजली कंपनियों की लूट के खिलाफ नेशनल अकाली दल ने सोमवार को जंतर मंतर पर बिजली के मीटर को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से इन कंपनियों पर लगाम लगाने की मांग की. नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार से ऐसी व्यवस्था करने की मांग की जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर बिजली कंपनियों को भी चुनने का अवसर मिले. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी और उपभोक्ताओं को फायदा होगा.

परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बिजली कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अपने हाथों में बिजली कंपनियों की मनमानी बंद करने, बिजली के बिलों को जीएसटी से मुक्त करने संबंधी तख्तियां और बैनर लिए हुए थे. इस अवसर पर पम्मा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के बिजली मंत्री को एक ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई.प्रदर्शनकारी जैसे ही संसद भवन की और बढ़ने लगे पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के सामने रोक दिया.

इस अवसर पर पम्मा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को बिजली कंपनियों पर लगाम लगानी चाहिए. पम्मा ने सरकार से कहा कि ऐसी स्कीम की घोषणा करें जिससे टेलीफोन, मोबाइल प्रदाता कंपनियों की तरह बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) को चुनने का विकल्प होना चाहिए. जिससे बिजली कंपनियों की मनमानी रुक सके.पम्मा ने कहा पहले मोबाइल कंपनियां को आउटगोइंग कॉल्स के लिए जहां 16 रुपए प्रति मिनट की दर से चुकाने होते थे वहीं इनकमिंग कॉल के लिए 8 रुपए तक चुकाने होते होते थे मगर अब ज्यादा कंपनियां होने के कारण आपसी कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि सस्ती से सस्ती स्कीम में लाकर सभी ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने में लगे हुए हैं. इसी प्रकार बिजली कंपनियां में भी अन्य कंपनियां आ जाएगी तो ग्राहकों को सस्ती और बढ़िया सर्विस मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पहले बिजली के खंभे में लगी आग फिर धू-धू कर जलने लगा मकान, वेस्ट दिल्ली के ख्याला में आधी रात मची चीख-पुकार

पम्मा ने कहा केंद्र सरकार ने इसका आश्वासन दिया था कि बिजली कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी. ऐसी व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं को हजारों रूपये के बिलों से छुटकारा मिलेगा. पम्मा ने कहा आज स्थिति यह हो गई है कि बिजली कंपनियों विभिन्न प्रकार के टैक्स लगा कर उपभोक्ताओं से हजारों रूपये के बिल वसूल रही है और सरकार आंखे मूंदे बैठी है. आम लोग इन बढ़े हुए बिलों से त्राही-त्राही कर रहे है. आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार को उनकी परेशानी को देखते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए.इस अवसर पर दलजीत सिंह चग्गर, रूप सिंह गुसाईं, रश्मीत कौर बिंद्रा, सुनीता अरोड़ा, रूबी जिंदल, भूपेंद्र कपूर, सुखदेव सिंह. प्रीति गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : मानसून में बिजली के तारों व खंभों से बनाए रखें दूरी, रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से जा चुकी है यात्री की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.