नरसिंहपुर। जिले में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है. केरपानी रोड पर रामपिपरिया गांव के पास सोमवार देर शाम रेत कंपनी के ऑफिस में 10 से 12 बदमाशों ने तांडव मचाया. वाहनों में तोड़फोड़ की और हवाई फायर किए. वहीं कंपनी के एक कर्मचारी को गोली मार दी. जिसमें उसके पैर में दो गोली लगीं. घायल कर्मचारी का अस्पताल में उपचार जारी है.
रेत कंपनी के ऑफिस में घुसकर मारी गोली
नरसिंहपुर जिले में सोमवार देर शाम एक रेत कंपनी के ऑफिस में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. जिले के कंधरापुर निवासी बदमाश अमन घोषी ने रेत कंपनी के एक कर्मचारी पर हमला बोल दिया और फायरिंग कर दी. जिसमें कंपनी का कर्मचारी करण तोमर उम्र 24 वर्ष घायल हो गया. करण के पैर में दो गोलियां लगीं है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. बदमाशों ने कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ भी की.
10-12 बदमाश पहुंचे थे ऑफिस
कंपनी के घायल कर्मचारी करण तोमर ने बताया कि "बदमाश अमन अपने 10-12 साथियों के साथ ऑफिस आया था. सबसे पहले वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी वहीं जब उसे मना किया तो उसने एक हवाई फायर किया और फिर उसके बाद मेरे ऊपर गोली चला दी. मेरे पैर में दो गोलियां लगीं".
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बदमाशों ने शराब दुकान पर की फायरिंग, सेल्समैन ने छुपकर बचाई जान मुरैना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, युवक के पैर में लगी गोली |
घटना सीसीटीवी में कैद
पुलिस को बदमाशों के उत्पात का सीसीटीवी मिल गया है. इसी आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी अमित कुमार का कहना है कि "बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ है वहीं वाहन में भी तोड़फोड़ की है. कार्रवाई चल रही है".