उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को उज्जैन प्रवास पर पहुंचे. सबसे पहले वह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किये. गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के कारण नरोत्तम मिश्रा ने महाकाल मंदिर की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. नंदी हाल में बैठकर भगवान का ध्यान लगाया और नंदी के कान में अपनी मुरादें बोलीं. पं. सत्यनारायण जोशी ने पूजन संपन्न कराई. इसके बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान मंगलनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
नरोत्तम मिश्रा ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकाल के दरबार पहुंचे. जहां उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नरोत्तम मिश्रा ने करीब 20 मिनट महाकाल मंदिर में बिताए. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही नंदी हाल में बैठकर भगवान की भक्ति में लीन दिखे. इस दौरान उन्होंने बाबा का जय जयकार भी किया. महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से नरोत्तम मिश्रा का शाल, श्रीफल और महाकाल की तस्वीर देखकर सम्मान किया.
ALSO READ: |
उज्जैन से चल रहा मध्य प्रदेश
दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''यह वह दरबार है जहां सब भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. मैंने बाबा महाकाल से देश और प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की है. बाबा हमेशा कृपा करते हैं. सब कुछ अच्छा हो यही महाकाल से अर्जी लगाई है. वहीं उन्होंने अंत में कहा कि मध्य प्रदेश तो उज्जैन से चल रहा है.'' बता दें कि, रोजाना वीवीआईपी लोगों का बाबा महाकाल के मंदिर में आना जाना लगा हुआ है. हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, हैदराबाद की भाजपा नेत्री माधवी लता, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और राकेश शुक्ला बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे थे.