ETV Bharat / bharat

रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत का दौरा करेंगे, जल्द होगी तारीखों की घोषणा - VLADIMIR PUTIN TO VISIT INDIA

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. यह जानकारी क्रेमलिन के प्रेस सचिव ने दी है.

Russian President Vladimir Putin
व्लादिमीर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2024, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, पुतिन किस तारीख को भारत जाएंगे इस पर काम जारी है.

खबर के मुताबिक, दोनों पक्ष यात्रा की संभावना पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. बता दें कि, जुलाई में मॉस्को में दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया था.

बता दें कि, भारत और रूप से के बीच कई दशकों से पुराने रणनीतिक और आर्थिक संबंध हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत और रूस के बीच रक्षा, ऊर्जा और व्यापार जैसे विषयों पर बातचीत होने की संभावना है. व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध को और ज्यादा मजबूती मिलेगी साथ ही वैश्विक राजनीति में भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा. क्रेमिलिन के प्रेस सचिव की पुतिन के भारत दौरे को लेकर की गई घोषणा के बाद अब पूरी दुनिया की नजर भारत और रूस के बीच बनी रहेगी.

बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी. दोनों नेताओं के बीच हाल में रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने शांति का संदेश दिया था. राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर हम लगातार संपर्क में हैं. मोदी ने कहा कि, उनका मानना है कि, समस्याओं का समाधान शांतिपूरण तरीके से किया जाना चाहिए.

पीएम ने कहा था कि, यह उनके लिए खुशी की बात है कि, ब्रिक्स समिट के लिए उन्हें कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का मौका मिला. कजान शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा था कि, भारत के नए कॉन्सुलेट के खुलने से यह संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे.

ये भी पढ़ें: BRICS Summit: आतंकवाद से मुकाबले के लिए दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं, पीएम मोदी ने कहा

नई दिल्ली/मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, पुतिन किस तारीख को भारत जाएंगे इस पर काम जारी है.

खबर के मुताबिक, दोनों पक्ष यात्रा की संभावना पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. बता दें कि, जुलाई में मॉस्को में दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया था.

बता दें कि, भारत और रूप से के बीच कई दशकों से पुराने रणनीतिक और आर्थिक संबंध हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत और रूस के बीच रक्षा, ऊर्जा और व्यापार जैसे विषयों पर बातचीत होने की संभावना है. व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध को और ज्यादा मजबूती मिलेगी साथ ही वैश्विक राजनीति में भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा. क्रेमिलिन के प्रेस सचिव की पुतिन के भारत दौरे को लेकर की गई घोषणा के बाद अब पूरी दुनिया की नजर भारत और रूस के बीच बनी रहेगी.

बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी. दोनों नेताओं के बीच हाल में रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने शांति का संदेश दिया था. राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर हम लगातार संपर्क में हैं. मोदी ने कहा कि, उनका मानना है कि, समस्याओं का समाधान शांतिपूरण तरीके से किया जाना चाहिए.

पीएम ने कहा था कि, यह उनके लिए खुशी की बात है कि, ब्रिक्स समिट के लिए उन्हें कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का मौका मिला. कजान शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा था कि, भारत के नए कॉन्सुलेट के खुलने से यह संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे.

ये भी पढ़ें: BRICS Summit: आतंकवाद से मुकाबले के लिए दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं, पीएम मोदी ने कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.