ETV Bharat / state

सीसीटीवी में कैद हुआ डॉग चोर, अब ऊंची नस्ल के कुत्तों को चुराकर बेच रहे चोर - Pet dog stolen from Narmadapuram - PET DOG STOLEN FROM NARMADAPURAM

नर्मदापुरम के खोजनपुर क्षेत्र से एक ऊंची नस्ल की फीमेल डॉग को चोरी करने का वीडियो सामने आया है. एक युवक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति पर आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

PET DOG STOLEN FROM NARMADAPURAM
नर्मदापुरम के खोजनपुर क्षेत्र से चोरी हुआ पालतू कुत्ता
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:46 AM IST

नर्मदापुरम के खोजनपुर क्षेत्र से चोरी हुआ पालतू कुत्ता

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात को एक युवक ने थाने में अपने कुत्ते के चोरी होने की रिपार्ट दर्ज कराई है. युवक ने एक व्यक्ति पर चोरी की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दरअसल, नर्मदापुरम के खोजनपुर क्षेत्र के एक घर से ऊंची नस्ल की फीमेल डॉग चोरी होने का मामला सामने आया है. फीमेल डॉग चोरी कर ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें एक युवक डॉग को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. शिकायकर्ता नितेश कुचबंदिया ने पुलिस को कहा, ' मैं खोजनपुर का रहने वाला हूं, मैंने डेढ़ साल पहले एक गोल्डन रिट्रीवर प्रजाति की फिमेल डॉग को खरीदा और उसे घर पर ही पाल रहा था. 28 अप्रैल को परिवार के सभी लोग औबेदुल्लागंज शादी में गए थे. अगले दिन जब हम सोमवार को घर आए तो घर में बंधी डॉग नहीं थी.'

ये भी पढ़ें:

अनपढ़ मां खपरैल किचन में बेटे को बिठा कराती थी 1 ही काम, फिर मिली बड़ी खबर और बेटा बन गया IAS

नर्मदापुरम जिले में खेत में ले जाकर टपरे में युवती से दुष्कर्म, खाना खिलाने के बहाने ले गया

फीमेल डॉग के मालिक ने पुलिस को आवेदन पत्र देकर एक व्यक्ति पर आशंका जताते हुए गुहार लगाई कि वीडियो में नजरा आ रहे युवक को पकड़कर उनकी डॉग को जल्द दिलाया जाए. डॉग से परिवार के लोगों को काफी लगाव है. वहीं कोतवाली थाना के टीआई सौरभ पांडे ने जानकारी देते हुए कहा, 'एक फिमेल डॉग के घर से चोरी होने की शिकायत आई है. हमने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू करा दी है.'

नर्मदापुरम के खोजनपुर क्षेत्र से चोरी हुआ पालतू कुत्ता

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात को एक युवक ने थाने में अपने कुत्ते के चोरी होने की रिपार्ट दर्ज कराई है. युवक ने एक व्यक्ति पर चोरी की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. वहीं इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दरअसल, नर्मदापुरम के खोजनपुर क्षेत्र के एक घर से ऊंची नस्ल की फीमेल डॉग चोरी होने का मामला सामने आया है. फीमेल डॉग चोरी कर ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें एक युवक डॉग को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. शिकायकर्ता नितेश कुचबंदिया ने पुलिस को कहा, ' मैं खोजनपुर का रहने वाला हूं, मैंने डेढ़ साल पहले एक गोल्डन रिट्रीवर प्रजाति की फिमेल डॉग को खरीदा और उसे घर पर ही पाल रहा था. 28 अप्रैल को परिवार के सभी लोग औबेदुल्लागंज शादी में गए थे. अगले दिन जब हम सोमवार को घर आए तो घर में बंधी डॉग नहीं थी.'

ये भी पढ़ें:

अनपढ़ मां खपरैल किचन में बेटे को बिठा कराती थी 1 ही काम, फिर मिली बड़ी खबर और बेटा बन गया IAS

नर्मदापुरम जिले में खेत में ले जाकर टपरे में युवती से दुष्कर्म, खाना खिलाने के बहाने ले गया

फीमेल डॉग के मालिक ने पुलिस को आवेदन पत्र देकर एक व्यक्ति पर आशंका जताते हुए गुहार लगाई कि वीडियो में नजरा आ रहे युवक को पकड़कर उनकी डॉग को जल्द दिलाया जाए. डॉग से परिवार के लोगों को काफी लगाव है. वहीं कोतवाली थाना के टीआई सौरभ पांडे ने जानकारी देते हुए कहा, 'एक फिमेल डॉग के घर से चोरी होने की शिकायत आई है. हमने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू करा दी है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.