ETV Bharat / state

पिपरिया SDM के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा, कलेक्ट्रेट में दिया कई घंटे धरना - Narmadapuram Patwaris ROTEST - NARMADAPURAM PATWARIS ROTEST

NARMADAPURAM PATWARIS ROTEST : नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पटवारी की मौत के बाद एसडीएम के खिलाफ कलेक्ट्रेट गेट के सामने पटवारियों ने धरना दिया. पटवारियों के कहना है "प्रताड़ना से तंग होकर ही पटवारी की हार्ट अटैक से मौत हुई."

Narmadapuram Patwaris ROTEST
पिपरिया एसडीएम के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:11 AM IST

नर्मदापुरम। पिपरिया में पटवारी प्रवीण मेहरा की मौत से गुस्साए पटवारी संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में धरना दिया. पटवारियों ने पिपरिया एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की. पटवारी संघ के पदाधिकारी और अन्य पटवारी संयुक्त रूप से धरने पर बैठे. पटवारी कलेक्टर से मिलने के लिए घंटों परिसर में बैठे रहे. कलेक्टर सोनिया मीना को बुलाकर उन्हें अपनी समस्या बताने की बात पर पटवारी संघ अड़ा रहा.

पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में दिया कई घंटे धरना (ETV BHARAT)

पटवारी की हार्ट अटैक से मौत

पटवारी संघ ने कलेक्टर सोनिया मीना को बताया "पिपरिया एसडीएम के रवैए से पटवारी परेशान हैं. उनकी गलत कार्रवाई की वजह से आज हमारा एक साथी हमारे बीच में नहीं रहा." पटवारी संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अंजू नारोलिया ने कहा "नामांतरण के मामले में एसडीएम ने पटवारी प्रवीण के खिलाफ एफआईआर कराई. उसे जेल भेजा गया. जमानत होने के बाद पटवारी प्रवीण सदमे और तनाव में थे. मंगलवार को पटवारी प्रवीण कोर्ट पेशी पर आए थे. वे मानसिक रूप से प्रताड़ित थे. हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई."

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में फैक्ट्री का केमिकलयुक्त पानी पीने से 5 भैंसों की मौत, भड़के ग्रामीणों ने दिया धरना

गायों के संरक्षण के लिए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन

कलेक्टर बोली- मामले की एडीएम से कराएंगे जांच

पटवारी संघ ने कलेक्टर मीना से मांग की कि नामांतरण में लापरवाही के मामले में पटवारी को गलत आरोप लगे थे. वहीं, कलेक्टर सोनिया मीणा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा "पूरे जिले के पटवारी द्वारा खास करके अनुविभागीय पिपरिया के पटवारियों ने अनपी बात रखी है. अनुविभागीय पिपरिया के संबंध में मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी एडीएम या ज्वाइंट कलेक्टर से मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी मामले में सामने आता है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी."

नर्मदापुरम। पिपरिया में पटवारी प्रवीण मेहरा की मौत से गुस्साए पटवारी संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में धरना दिया. पटवारियों ने पिपरिया एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की. पटवारी संघ के पदाधिकारी और अन्य पटवारी संयुक्त रूप से धरने पर बैठे. पटवारी कलेक्टर से मिलने के लिए घंटों परिसर में बैठे रहे. कलेक्टर सोनिया मीना को बुलाकर उन्हें अपनी समस्या बताने की बात पर पटवारी संघ अड़ा रहा.

पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में दिया कई घंटे धरना (ETV BHARAT)

पटवारी की हार्ट अटैक से मौत

पटवारी संघ ने कलेक्टर सोनिया मीना को बताया "पिपरिया एसडीएम के रवैए से पटवारी परेशान हैं. उनकी गलत कार्रवाई की वजह से आज हमारा एक साथी हमारे बीच में नहीं रहा." पटवारी संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अंजू नारोलिया ने कहा "नामांतरण के मामले में एसडीएम ने पटवारी प्रवीण के खिलाफ एफआईआर कराई. उसे जेल भेजा गया. जमानत होने के बाद पटवारी प्रवीण सदमे और तनाव में थे. मंगलवार को पटवारी प्रवीण कोर्ट पेशी पर आए थे. वे मानसिक रूप से प्रताड़ित थे. हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई."

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में फैक्ट्री का केमिकलयुक्त पानी पीने से 5 भैंसों की मौत, भड़के ग्रामीणों ने दिया धरना

गायों के संरक्षण के लिए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन

कलेक्टर बोली- मामले की एडीएम से कराएंगे जांच

पटवारी संघ ने कलेक्टर मीना से मांग की कि नामांतरण में लापरवाही के मामले में पटवारी को गलत आरोप लगे थे. वहीं, कलेक्टर सोनिया मीणा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा "पूरे जिले के पटवारी द्वारा खास करके अनुविभागीय पिपरिया के पटवारियों ने अनपी बात रखी है. अनुविभागीय पिपरिया के संबंध में मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी एडीएम या ज्वाइंट कलेक्टर से मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी मामले में सामने आता है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.