नर्मदापुरम। पिपरिया में पटवारी प्रवीण मेहरा की मौत से गुस्साए पटवारी संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में धरना दिया. पटवारियों ने पिपरिया एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की. पटवारी संघ के पदाधिकारी और अन्य पटवारी संयुक्त रूप से धरने पर बैठे. पटवारी कलेक्टर से मिलने के लिए घंटों परिसर में बैठे रहे. कलेक्टर सोनिया मीना को बुलाकर उन्हें अपनी समस्या बताने की बात पर पटवारी संघ अड़ा रहा.
पटवारी की हार्ट अटैक से मौत
पटवारी संघ ने कलेक्टर सोनिया मीना को बताया "पिपरिया एसडीएम के रवैए से पटवारी परेशान हैं. उनकी गलत कार्रवाई की वजह से आज हमारा एक साथी हमारे बीच में नहीं रहा." पटवारी संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अंजू नारोलिया ने कहा "नामांतरण के मामले में एसडीएम ने पटवारी प्रवीण के खिलाफ एफआईआर कराई. उसे जेल भेजा गया. जमानत होने के बाद पटवारी प्रवीण सदमे और तनाव में थे. मंगलवार को पटवारी प्रवीण कोर्ट पेशी पर आए थे. वे मानसिक रूप से प्रताड़ित थे. हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई."
कलेक्टर बोली- मामले की एडीएम से कराएंगे जांच
पटवारी संघ ने कलेक्टर मीना से मांग की कि नामांतरण में लापरवाही के मामले में पटवारी को गलत आरोप लगे थे. वहीं, कलेक्टर सोनिया मीणा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा "पूरे जिले के पटवारी द्वारा खास करके अनुविभागीय पिपरिया के पटवारियों ने अनपी बात रखी है. अनुविभागीय पिपरिया के संबंध में मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी एडीएम या ज्वाइंट कलेक्टर से मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी मामले में सामने आता है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी."