ETV Bharat / state

शराब के नशे में युवक की स्टंटबाजी, पानी की टंकी पर चढ़ दिखाई 'वीरू गिरी', बुलानी पड़ी पुलिस - Narmadapuram man high voltage drama - NARMADAPURAM MAN HIGH VOLTAGE DRAMA

नर्मदापुरम के पिपरिया में एक शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अत्यधिक शराब पीकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और कई घंटों तक बवाल काटा. यह देखकर लोग हक्के बक्के रह गए. नतीजा यह हुआ कि शराबी को नीचे उतारने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

DRUNK MAN CLIMBS ON WATER TANK
टंकी पर चढ़ा शराबी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 9:04 AM IST

नर्मदापुरम। पिपरिया क्षेत्र में अत्यधिक शराब की बिक्री लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. शराब पीकर लोग जान जोखिम में डालकर तरह-तरह के स्टंट भी करने लगे हैं. रविवार दोपहर को ऐसा ही स्टंट का नजारा पिपरिया के हथवास टोल नाका के पास देखने को मिला. अत्यधिक शराब के नशे में एक व्यक्ति पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर स्टंट करने लगा. शराब के नशे के कारण जब युवक से नीचे उतरते नहीं बना तो कॉलोनी के लोगों ने मंगलवारा पुलिस को सूचना दी.

पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी (Etv Bharat)

शराबी को उतारने टंकी पर चढ़ी पुलिस

सूचना पर चीता (बीट) में लगे आरक्षक मनोहर एवं अफसर मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर टंकी पर चढ़ गए. लेकिन नशे की हालत में युवक टंकी से उतरने को तैयार नहीं हुआ. मश्क्कत के बाद शराबी को सकुशल मोहल्ले वासियों की मदद से नीचे उतार कर उसके परिवार को सौंप दिया. टंकी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद नशे की हालत में व्यक्ति टंकी पर चढ़ गया, कुछ देर हंगामा किया फिर उतरने नहीं बना तो वही बैठ गया.

DRUNK MAN CLIMBS ON WATER TANK
शराबी को उतारने टंकी पर चढ़ी पुलिस (Etv Bharat)

हो सकता था बड़ा हादसा

मंगलवारा थाना के सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया कि ''टंकी पर चढ़ने वाला युवक इंदिरा कॉलोनी हथवास निवासी देवा ठाकुर (उम्र 35 वर्ष) है. वह शराब के नशे में था. पुलिस टीम ने अपने साथ कुशलता से व्यक्ति को नीचे उतार लिया.'' उन्होंने बताया कि ''थाना क्षेत्र में बनी हुई पानी की टंकियों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका से पत्राचार किया जाएगा. जिससे कोई व्यक्ति टंकी के ऊपर ना चढ़ सके. इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.''

Also Read:

भोपाल में CM हाउस के पास पॉलीटेक्निक चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा, टॉवर पर चढ़ा परेशान युवक - Bhopal High Voltage Drama

Morena High Voltage Drama: मजदूरी के रुपए नहीं मिले तो टंकी पर चढ़ा शख्स, VIDEO में देखें पुलिस ने कैसे उतारा नीचे

ट्रांसफर से नाराज बाबू ने पेड़ में चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, फांसी में झूलने की देने लगा धमकी - Shahdol Babu High Voltage Drama

शराब बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम आबकारी विभाग

पूर्व में भी इतवारा बाजार में एक घटना हो चुकी है. इधर देखे तो अत्यधिक शराब बिक्री पर आबकारी विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है. दुकानों से एक-एक व्यक्ति को तय मात्रा से अधिक शराब बेची जा रही है. इसके सेवन से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं.

नर्मदापुरम। पिपरिया क्षेत्र में अत्यधिक शराब की बिक्री लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. शराब पीकर लोग जान जोखिम में डालकर तरह-तरह के स्टंट भी करने लगे हैं. रविवार दोपहर को ऐसा ही स्टंट का नजारा पिपरिया के हथवास टोल नाका के पास देखने को मिला. अत्यधिक शराब के नशे में एक व्यक्ति पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर स्टंट करने लगा. शराब के नशे के कारण जब युवक से नीचे उतरते नहीं बना तो कॉलोनी के लोगों ने मंगलवारा पुलिस को सूचना दी.

पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी (Etv Bharat)

शराबी को उतारने टंकी पर चढ़ी पुलिस

सूचना पर चीता (बीट) में लगे आरक्षक मनोहर एवं अफसर मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर टंकी पर चढ़ गए. लेकिन नशे की हालत में युवक टंकी से उतरने को तैयार नहीं हुआ. मश्क्कत के बाद शराबी को सकुशल मोहल्ले वासियों की मदद से नीचे उतार कर उसके परिवार को सौंप दिया. टंकी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद नशे की हालत में व्यक्ति टंकी पर चढ़ गया, कुछ देर हंगामा किया फिर उतरने नहीं बना तो वही बैठ गया.

DRUNK MAN CLIMBS ON WATER TANK
शराबी को उतारने टंकी पर चढ़ी पुलिस (Etv Bharat)

हो सकता था बड़ा हादसा

मंगलवारा थाना के सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया कि ''टंकी पर चढ़ने वाला युवक इंदिरा कॉलोनी हथवास निवासी देवा ठाकुर (उम्र 35 वर्ष) है. वह शराब के नशे में था. पुलिस टीम ने अपने साथ कुशलता से व्यक्ति को नीचे उतार लिया.'' उन्होंने बताया कि ''थाना क्षेत्र में बनी हुई पानी की टंकियों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका से पत्राचार किया जाएगा. जिससे कोई व्यक्ति टंकी के ऊपर ना चढ़ सके. इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.''

Also Read:

भोपाल में CM हाउस के पास पॉलीटेक्निक चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा, टॉवर पर चढ़ा परेशान युवक - Bhopal High Voltage Drama

Morena High Voltage Drama: मजदूरी के रुपए नहीं मिले तो टंकी पर चढ़ा शख्स, VIDEO में देखें पुलिस ने कैसे उतारा नीचे

ट्रांसफर से नाराज बाबू ने पेड़ में चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, फांसी में झूलने की देने लगा धमकी - Shahdol Babu High Voltage Drama

शराब बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम आबकारी विभाग

पूर्व में भी इतवारा बाजार में एक घटना हो चुकी है. इधर देखे तो अत्यधिक शराब बिक्री पर आबकारी विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है. दुकानों से एक-एक व्यक्ति को तय मात्रा से अधिक शराब बेची जा रही है. इसके सेवन से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Last Updated : Jun 10, 2024, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.