नर्मदापुरम। पिपरिया क्षेत्र में अत्यधिक शराब की बिक्री लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. शराब पीकर लोग जान जोखिम में डालकर तरह-तरह के स्टंट भी करने लगे हैं. रविवार दोपहर को ऐसा ही स्टंट का नजारा पिपरिया के हथवास टोल नाका के पास देखने को मिला. अत्यधिक शराब के नशे में एक व्यक्ति पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर स्टंट करने लगा. शराब के नशे के कारण जब युवक से नीचे उतरते नहीं बना तो कॉलोनी के लोगों ने मंगलवारा पुलिस को सूचना दी.
शराबी को उतारने टंकी पर चढ़ी पुलिस
सूचना पर चीता (बीट) में लगे आरक्षक मनोहर एवं अफसर मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर टंकी पर चढ़ गए. लेकिन नशे की हालत में युवक टंकी से उतरने को तैयार नहीं हुआ. मश्क्कत के बाद शराबी को सकुशल मोहल्ले वासियों की मदद से नीचे उतार कर उसके परिवार को सौंप दिया. टंकी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद नशे की हालत में व्यक्ति टंकी पर चढ़ गया, कुछ देर हंगामा किया फिर उतरने नहीं बना तो वही बैठ गया.
हो सकता था बड़ा हादसा
मंगलवारा थाना के सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया कि ''टंकी पर चढ़ने वाला युवक इंदिरा कॉलोनी हथवास निवासी देवा ठाकुर (उम्र 35 वर्ष) है. वह शराब के नशे में था. पुलिस टीम ने अपने साथ कुशलता से व्यक्ति को नीचे उतार लिया.'' उन्होंने बताया कि ''थाना क्षेत्र में बनी हुई पानी की टंकियों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका से पत्राचार किया जाएगा. जिससे कोई व्यक्ति टंकी के ऊपर ना चढ़ सके. इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.''
Also Read: |
शराब बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम आबकारी विभाग
पूर्व में भी इतवारा बाजार में एक घटना हो चुकी है. इधर देखे तो अत्यधिक शराब बिक्री पर आबकारी विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है. दुकानों से एक-एक व्यक्ति को तय मात्रा से अधिक शराब बेची जा रही है. इसके सेवन से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं.