ETV Bharat / state

जान हथेली पर रखकर अपनों का अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम तक पहुंचना है बड़ी चुनौती - narmadapuram Last rites performed

नर्मदापुरम के सिवनी तहसील क्षेत्र में अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को जान पर खेलना पड़ रहा है. जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. ऐसे में लोगों को उफनती नदी पार कर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

NARMADAPURAM LAST RITES PERFORMED
नदी पारकर अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाते ग्रामीण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:19 AM IST

नर्मदापुरम: सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदरवाड़ा में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को नदी में से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश के कारण इन दिनों नदी उफान पर चल रही है. ऐसे में सोमवार को जान जोखिम में डालकर शव को लेकर नदी को पार करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जान पर खेलकर नदी पार कर रहे लोग

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकालने को लेकर बनती है. बता दें कि नदी के दूसरे छोर पर ग्राम नंदरवाड़ा में मुक्तिधाम बना है. नंदरवाड़ा के सांटया मउ निवासी राधेश्याम कुशवाहा 65 वर्ष की रविवार की रात्रि को निधन हो गया. सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर नदी में से ही निकलना पड़ा. नदी चढ़ी हुई थी, जिसके चलते लोगों को जोखिम उठाना पड़ा. मृतक के शव को हाथ में लेकर लोग आगे चल रहे थे. किसी के हाथ में लकड़ी, तो किसी के हाथ में अंतिम संस्कार की सामग्री थी. ऐसे में शव यात्रा में चल रहे लोगों के साथ कोई हादसा हो जाए, तो कई लोग जान गंवा भी सकते थे.

यहां पढ़ें...

जान से खिलवाड़! चंद रुपयों की मछली के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगा रहे जान की बाजी

तेज बहाव से नदी में डूबी बोलेरो, ग्रामीणों ने गाड़ी को बहने से रोका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

मांग के बावजूद नदी पर नहीं बना रपटा पुल

उपसरपंच ताहिर शाह का कहना है कि "गांव में मुक्तिधाम नदी के दूसरी ओर बना हुआ है, जिसके चलते बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार शासन प्रशासन से नदी पर रपटा बनाने की मांग की है, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई. आज भी अंतिम संस्कार के लिए नदी में से होकर गुजरना पड़ा." इस संबंध में जनपद सीईओ श्रुति चौधरी ने कहा कि "नदी पर बड़ा पुल बनना है, जो की पीडब्ल्यूडी विभाग बनाएगा. आपसे जानकारी मिली है, मैं सचिव को निर्देशित कर रही हूं, की तत्काल जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता राशि भी प्रदान की जाए."

नर्मदापुरम: सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदरवाड़ा में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को नदी में से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश के कारण इन दिनों नदी उफान पर चल रही है. ऐसे में सोमवार को जान जोखिम में डालकर शव को लेकर नदी को पार करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जान पर खेलकर नदी पार कर रहे लोग

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकालने को लेकर बनती है. बता दें कि नदी के दूसरे छोर पर ग्राम नंदरवाड़ा में मुक्तिधाम बना है. नंदरवाड़ा के सांटया मउ निवासी राधेश्याम कुशवाहा 65 वर्ष की रविवार की रात्रि को निधन हो गया. सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर नदी में से ही निकलना पड़ा. नदी चढ़ी हुई थी, जिसके चलते लोगों को जोखिम उठाना पड़ा. मृतक के शव को हाथ में लेकर लोग आगे चल रहे थे. किसी के हाथ में लकड़ी, तो किसी के हाथ में अंतिम संस्कार की सामग्री थी. ऐसे में शव यात्रा में चल रहे लोगों के साथ कोई हादसा हो जाए, तो कई लोग जान गंवा भी सकते थे.

यहां पढ़ें...

जान से खिलवाड़! चंद रुपयों की मछली के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगा रहे जान की बाजी

तेज बहाव से नदी में डूबी बोलेरो, ग्रामीणों ने गाड़ी को बहने से रोका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

मांग के बावजूद नदी पर नहीं बना रपटा पुल

उपसरपंच ताहिर शाह का कहना है कि "गांव में मुक्तिधाम नदी के दूसरी ओर बना हुआ है, जिसके चलते बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार शासन प्रशासन से नदी पर रपटा बनाने की मांग की है, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई. आज भी अंतिम संस्कार के लिए नदी में से होकर गुजरना पड़ा." इस संबंध में जनपद सीईओ श्रुति चौधरी ने कहा कि "नदी पर बड़ा पुल बनना है, जो की पीडब्ल्यूडी विभाग बनाएगा. आपसे जानकारी मिली है, मैं सचिव को निर्देशित कर रही हूं, की तत्काल जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता राशि भी प्रदान की जाए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.