नर्मदापुरम: इटारसी में ईरानी डेरे से एक माह पहले गायब हुई युवती को लेकर दो डेरों के बीच विवाद हिंसा में तब्दील हो गया. मंगलवार देर रात इटारसी ईरानी डेरे के लड़की पक्ष के परिवार पर हमला कर दिया गया. इसमें एक की मौत की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. इस घटना में मृत मासूम अली ईरानी पर एनडीपीएस समेत 110 मामले दर्ज हैं.
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
घायलों को इटारसी अस्पताल के साथ ही नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया. इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार "हमले की वजह एक डेरे से भागी लड़की है. इसी वजह से देर रात को खूनी संघर्ष हुआ. इसमें होशंगाबाद और पिपरिया के ईरानी डेरे के लोग का हाथ बताया जा रहा है. कई दिनों से इन लोगों के बीच रंजिश चल रही थी. मंगलवार रात 3 बजे डेरे पर हमला किया गया." हत्या का आरोप नर्मदापुरम व पिपरिया के ईरानी समुदाय के लोगों पर है.
- हरदा में पिता ने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह
- इंदौर में बीवी ने अपने पति पर किया एसिड अटैक, बाथरूम में बंदकर फरार
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना
एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया "लगभग 8 से 10 लोगों ने रात 3 बजे मासूम अली पर हमला किया. इस दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया. पुलिस की चार टीमें नर्मदापुरम, पिपरिया, काटोल और नागपुर में हमलावरों की तलाश में रवाना हो गई हैं. जल्दी ही आरोपी पकडे जाएंगे." बताया जाता है कि युवती नर्मदापुरम के ईरानी के अबूजर के साथ भागी है. डेरे के लोगों का कहना है कि लड़की को बहला फुसलाकर कर शादी कर ली गई. होशंगाबाद थाने में जब लड़की से मिलने परिजन पहुंचे तो लड़की की नानी और मां का अबूजर के नाना सलीम विवाद हो गया था.