नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में 29 सीटों के लोकसभा चुनाव के परिणामों की मतगणना हो चुकी है. होशंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 की सीट पर भाजपा से प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने 431696 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को हराया है. भाजपा की जीत के साथ ही शहर में जश्न का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया.
दर्शन चौधरी की बड़ी जीत
मंगलवार को होशंगाबाद लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद लोकसभा चुनावों के लिए कुल 12 प्रत्याशी खड़े हुए थे. जिनमें भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी को कुल 8,12,147 मत प्राप्त हुए हैं. विपक्ष के संजय शर्मा को 3,80,451 मत प्राप्त हुए हैं. दर्शन सिंह चौधरी ने 431696 मतों से जीत हासिल की है. वहीं कुल 14936 नोटा के वोट प्राप्त हुए हैं.
विकसित भारत का संकल्प हमारी प्राथमिकता
दर्शन सिंह चौधरी ने जीत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज पूर्ण बहुमत जनता जनार्दन ने दिया है. हमारी जिम्मेदारी बढ़ रही है, जनता को धन्यवाद देता हूं, प्रदेश नेतृत्व को संगठन को धन्यवाद देता हूं, जिसके दृढ़ता से काम किया और जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है.'' उन्होंने कहा ''हमारी प्राथमिकता रहेगी की विकसित भारत का संकल्प को हम पूरा करेंगे. देश में वह परिणाम नहीं आए जिनकी उम्मीद थी, इस प्रश्न को लेकर उन्होंने कहा कि ''देश में पूर्ण बहुमत से हम सरकार बना रहे हैं. आगे चलकर हम और अच्छे प्रदर्शन को बढ़ाने का काम करेंगे.''